{"_id":"5936f9524f1c1b821c9c8c9e","slug":"woman-dead-due-to-snake-bite-tantric-says-she-will-be-alive","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"यहां हो रहा धरती के 'सबसे बड़े चमत्कार का इंतज़ार', पूर्णिमा की रात 'ज़िंदा होगी लाश'","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यहां हो रहा धरती के 'सबसे बड़े चमत्कार का इंतज़ार', पूर्णिमा की रात 'ज़िंदा होगी लाश'
कुशाग्र पांडे, अमर उजाला, कानपुर
Updated Thu, 08 Jun 2017 08:44 AM IST
सार
-चौबेपुर में अंधविश्वास का अनोखा मामला सामने आया
-सांप काटने से मरी युवती को जिंदा करने की कोशिश हो रही
-तीन दिन पहले हुई थी, गड्ढे में लाश रखकर तंत्रमंत्र हो रहा
विज्ञापन
डेमो
पूर्णिमा की रात यूपी के कानपुर में 'धरती का सबसे बड़ा चमत्कार' होने वाला है। ऐसा हम नहीं कह रहे ये कहना है उस गांव के लोगों का जो सुबह से लेकर रात तक एक महिला की समाधि के आसपास भीड़ लगाये बैठे हैं।
Trending Videos
मृतक महिला का पति परमेश्वर, (बाएं) तंबू के नीते सात फीट गहरे गड्ढे में लाश को दबाकर किया जा रहा तंत्र मंत्र
आपने वशीकरण, काला जादू आदि अंधविश्वास पर लोगों को यकीन करते हुए देखा होगा, लेकिन आपने किसी मृत को तंत्रमंत्र से जिंदा कराने के अंधविश्वास के बारे में नहीं सुना होगा। आपको बता दे कि चौबेपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक मृत युवती को जिंदा कराने के लिए तंत्रमंत्र किया जा रहा है। युवती की मौत तीन दिन पहले हो चुकी है, लेकिन परिजनों ने अंतिम संस्कार नहीं किया है। वे उसके शव को अभी भी रखे हुए है। उन्हें एक तांत्रिक ने तंत्रमंत्र के जरिये पूर्णिमा के दिन युवती जिंदा कराने का भरोसा दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक महिला की फाइल फोटो, यहां हो रही है महिला को जिंदा करने की कोशिश
सांप के काटने से युवती की मौत हुई
चौबेपुर के गाजीपुर गांव का यह मामला है। करीब एक पखवारा पहले गांव की एक महिला शकुंतला देवी से भूलवश सांप मर गया था। इसके बाद 2 जून को उसे सांप ने काट लिया। परिजन शकुंतला को हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। जिसका पता चलते ही गांव में सांप की मौत का बदला लेने की कहानी की चर्चा होने लगी। परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने बंगाली तांत्रिक का नाम लेकर तंत्रमंत्र से महिला को जिंदा करने के बारे में बताया। परिजनों के राजी होने पर ग्रामीणों ने बंगाली तांत्रिक बुलाया। इसके बाद उसको जिंदा करने के लिए तंत्रमंत्र शुरू हो गया।
चौबेपुर के गाजीपुर गांव का यह मामला है। करीब एक पखवारा पहले गांव की एक महिला शकुंतला देवी से भूलवश सांप मर गया था। इसके बाद 2 जून को उसे सांप ने काट लिया। परिजन शकुंतला को हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। जिसका पता चलते ही गांव में सांप की मौत का बदला लेने की कहानी की चर्चा होने लगी। परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने बंगाली तांत्रिक का नाम लेकर तंत्रमंत्र से महिला को जिंदा करने के बारे में बताया। परिजनों के राजी होने पर ग्रामीणों ने बंगाली तांत्रिक बुलाया। इसके बाद उसको जिंदा करने के लिए तंत्रमंत्र शुरू हो गया।
इसी जगह चल रहा है तंत्रमंत्र
सात फिट गड्ढे में लाश रखकर हो रहा तंत्रमंत्र
तांत्रिक ने महिला को जिंदा करने के लिए उसके घर के बाहर सात फिट का गड्ढा खोदवाया है। जिसमें महिला की लाश को रखकर उसको कपड़े से ढक दिया गया है। तांत्रिक वहां पर पूजा कर रहे है। सुबह और शाम को शाम कपड़े को हटाकर महिला के लिए खाना रखा जाता है। इसके साथ खाने की दो अन्य थाल लगवाई जाती है। जिसे जंगल में रखा जा रहा है। तांत्रिक का कहना है सांप की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवती को काटा है। वह तंत्रमंत्र से नागिन को बुलाकर उसका जहर उतरवा देगा। उसने युवती को पूर्णिमा के दिन जिंदा करने के लिए वादा किया है।
तांत्रिक ने महिला को जिंदा करने के लिए उसके घर के बाहर सात फिट का गड्ढा खोदवाया है। जिसमें महिला की लाश को रखकर उसको कपड़े से ढक दिया गया है। तांत्रिक वहां पर पूजा कर रहे है। सुबह और शाम को शाम कपड़े को हटाकर महिला के लिए खाना रखा जाता है। इसके साथ खाने की दो अन्य थाल लगवाई जाती है। जिसे जंगल में रखा जा रहा है। तांत्रिक का कहना है सांप की मौत का बदला लेने के लिए नागिन ने युवती को काटा है। वह तंत्रमंत्र से नागिन को बुलाकर उसका जहर उतरवा देगा। उसने युवती को पूर्णिमा के दिन जिंदा करने के लिए वादा किया है।
विज्ञापन
मृतक महिला का पति परमेश्वर
भाई घर पहुंचने पर खुलासा हुआ
महिला का भाई जब उसका हालचाल जानने के लिए मंगलवार को घर पहुंचा तो अंधविश्वास का खुलासा हुआ। विरोध करने पर परिजनों ने उसको वहां से भगा दिया। भाई के मुताबिक उसकी बहन की मौत हो गई। पति ने घर के बाहर गड्ढे में उसकी लाश को रखा है और वहां एक तांत्रिक पूजा कर रहा है। जिसे देखकर वह सहम गया है।
महिला का भाई जब उसका हालचाल जानने के लिए मंगलवार को घर पहुंचा तो अंधविश्वास का खुलासा हुआ। विरोध करने पर परिजनों ने उसको वहां से भगा दिया। भाई के मुताबिक उसकी बहन की मौत हो गई। पति ने घर के बाहर गड्ढे में उसकी लाश को रखा है और वहां एक तांत्रिक पूजा कर रहा है। जिसे देखकर वह सहम गया है।