सब्सक्राइब करें

Meerut: जांच-पंचनामे से बचने के लिए घिनौनी हरकत, CCTV ने उजागर की पुलिस की करतूत, चौकी प्रभारी-सिपाही निलंबित

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ Published by: डिंपल सिरोही Updated Sat, 06 Dec 2025 11:01 AM IST
सार

मेरठ में नौचंदी थाना पुलिस ने जांच और पंचनामे से बचने के लिए अज्ञात युवक का शव ई-रिक्शा में रखकर दूसरे थाना क्षेत्र लोहियानगर में फेंक दिया। सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर चौकी प्रभारी और सिपाही निलंबित कर दिए गए। मामले में होमगार्ड पर भी कार्रवाई शुरू।

विज्ञापन
CCTV exposes Meerut police dumping body in another jurisdiction; two cops suspended
मेरठ पुलिस, पुलिस की हरकत - फोटो : अमर उजाला

जांच और पंचनामे की कार्रवाई से बचने के लिए नौचंदी थाना पुलिस ने सड़क पर मिले एक युवक के शव को उठाया और ई-रिक्शा में 500 मीटर दूर ले जाकर दूसरे थाना क्षेत्र लोहिया नगर में फेंक दिया।



पुलिस की यह करतूत सीसीटीवी फुटेज से उजागर हुई। इसके बाद दोनों थानों के प्रभारी भी दिनभर सीमा विवाद में उलझते रहे। एक दुकानदार ने एसएसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देकर सीसीटीवी फुटेज सौंप दिया। एसएसपी ने शास्त्रीनगर एल ब्लाक चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार, बीट कांस्टेबल राजेश को निलंबित कर दिया। होमगार्ड रोहताश की सेवा समाप्त करने के लिए एसएसपी ने होमगार्ड कमांडेंट को चिट्ठी भेजी हैं। मृतक की अभी पहचान नहीं हुई है। 

Trending Videos
CCTV exposes Meerut police dumping body in another jurisdiction; two cops suspended
मेरठ पुलिस, पुलिस की हरकत - फोटो : अमर उजाला

नौचंदी थानाक्षेत्र की एल ब्लॉक चौकी के पास मिला था शव
एसएसपी ने बताया है कि यह घटना गुरुवार रात 1:40 बजे की है। नौचंदी थानाक्षेत्र की एल ब्लॉक चौकी के पास पुलिस को एक अज्ञात युवक का शव मिला। युवक की मौत की जांच और पंचनामे की प्रक्रिया से बचने के लिए फैंटम पर तैनात सिपाही राजेश और होमगार्ड रोहताश ने शव को ई-रिक्शा में रखवाया। इसके बाद थाना क्षेत्र से बाहर लोहियानगर थाना क्षेत्र में काजीपुर निवासी रोनित बैंसला की स्टेशनरी की दुकान के बाहर फेंक दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन
CCTV exposes Meerut police dumping body in another jurisdiction; two cops suspended
मेरठ पुलिस, पुलिस की हरकत - फोटो : अमर उजाला

सुबह दुकानदार शव देखकर घबरा गए
रोनित बैंसला शुक्रवार सुबह अपनी दुकान पर पहुंचे। दुकान के बाहर शव को देखकर घबरा गए और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। लोहियानगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा। इसमें शव फेंकते हुए पुलिसकर्मी दिखाई दे रहे थे।

दोनों थाना प्रभारी ने मामले की गंभीरता को नहीं समझा और सीमा विवाद में उलझ गए। दिनभर इस मामले को थाना प्रभारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताना मुनासिब नहीं समझा। इस पर पुलिस कार्यशैली पर सवाल खड़े होने लगे। दुकानदार के एसएसपी को जानकारी देने पर तब जाकर शव का पंचनामा भरा गया। 

CCTV exposes Meerut police dumping body in another jurisdiction; two cops suspended
मेरठ पुलिस, पुलिस की हरकत - फोटो : अमर उजाला

दोनों थाना प्रभारी की भी जांच कराएंगे : एसएसपी 
पुलिस की करतूत का फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नौचंदी थाने की शास्त्रीनगर एल ब्लॉक चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार और बीट सिपाही राजेश को निलंबित कर दिया। साथ ही होमगार्ड रोहताश की सेवा समाप्त करने के लिए होमगार्ड कंपनी कमांडर को रिपोर्ट भेज दी गई है।

इसके अलावा भी लोहियानगर, नौचंदी थाना प्रभारी की भूमिका जांच करने के निर्देश दिए। विभागीय जांच अधिकारी एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह तीन दिन में एसएसपी को अपनी रिपोर्ट देंगे। 

विज्ञापन
CCTV exposes Meerut police dumping body in another jurisdiction; two cops suspended
मेरठ पुलिस, पुलिस की हरकत - फोटो : अमर उजाला

हत्या, हादसा या ठंड से हुई मौत 
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि युवक के शरीर पर चोट का एक भी निशान नहीं मिला है। पहचान करने का प्रयास चल रहा है। हत्या, हादसा व कड़ाके की ठंड या फिर अन्य किसी दूसरी वजह से युवक की मौत हुई है। इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही होगी। नियमानुसार 72 घंटे बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। शव के फोटो पहचान के लिए पुलिस के ग्रुप और सोशल मीडिया पर डाले गए हैं।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed