{"_id":"60ae4e3383ea7d14063d5dcb","slug":"martyr-abhinav-chaudhary-villagers-of-punjab-langiana-arrived-to-pay-tribute-to-shaheed-abhinav-chaudhary-traveling-four-hundred-kilometers","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"शहादत को सलाम : गूगल पर गांव सर्च कर शहीद अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पंजाब के लोग, कही ये बडी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शहादत को सलाम : गूगल पर गांव सर्च कर शहीद अभिनव चौधरी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पंजाब के लोग, कही ये बडी बात
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मेरठ
Published by: Dimple Sirohi
Updated Wed, 26 May 2021 08:37 PM IST
विज्ञापन
स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी के पैतृक आवास पर हवन में शामिल हुए लंगियाना गांव के लोग
- फोटो : amar ujala
बागपत में स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी के पैतृक आवास पर बुधवार को श्रद्धांजलि सभा में उनकी शहादत को नमन किया गया। सभा में पंजाब के मोगा जिले के लंगियाना गांव से भी ग्रामीण उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि अभिनव की बहादुरी की वजह से गांव के लोगों की जान बच गई। इसलिए गूगल मैप पर पुसार गांव सर्च करके वह 400 किमी दूर यहां उन्हें श्रद्धांजलि देने आए हैं। अपने गांव में अभिनव चौधरी की प्रतिमा भी स्थापित कराएंगे। 28 मई को गुरुद्वारे में उनकी आत्मा की शांति के लिए पाठ भी कराएंगे।
Trending Videos
हवन में शामिल हुए लंगियाना गांव के लोग
- फोटो : amar ujala
सरपंच जगसीर सिंह, हैप्पी बरार, तीर्थ सिंह, कर्मजीत सिंह, राजा, शेरा सिंह, गुरबख्श सिंह आदि लंगियाना गांव से स्क्वाड्रन लीडर अभिनव सिंह की श्रद्धांजलि सभा में पुसार गांव पहुंचे। उन्होंने अभिनव की शहादत को सलाम किया। साथ ही उनके पिता सतेंद्र चौधरी और माता सत्या देवी को भी नमन करते हुए कहा कि आपने एक जाबांज और निडर बेटे को जन्म दिया। जिसने अपनी जान की परवाह न करते हुए सैकड़ों लोगों की जान बचाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शहीद अभिनव चौधरी के अंतिम संस्कार के दौरान भावुक पिता
- फोटो : amar ujala
लंगियाना के ग्रामीणों ने बताया कि हमने अपनी आंखों से वह दर्दनाक हादसा देखा था। विमान में काफी पहले आग लग चुकी थी। अभिनव चाहते तो विमान को छोड़कर पैराशूट के जरिए निकल सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की। विमान को गांव से काफी दूर ले गए। जिससे हमारे पूरे गांव की जान बच गई। लेकिन वह वीर सपूत इस कोशिश में शहीद हो गया।
गांव के सभी लोग हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। ऐसे बहादुर और जांबाज बहुत कम होते हैं जो अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जिंदगी बचाते हैं। लंगियाना के ग्रामीणों के मुंह से अभिनव की जांबाजी का आंखों देखा हाल सुनकर सभा में मौजूद सभी लोगों का सीना गर्व से और चौड़ा हो गया। हालांकि सभी की आंखें बार-बार छलकती रहीं।
गांव के सभी लोग हमेशा उनके ऋणी रहेंगे। ऐसे बहादुर और जांबाज बहुत कम होते हैं जो अपनी जान की परवाह न करते हुए दूसरों की जिंदगी बचाते हैं। लंगियाना के ग्रामीणों के मुंह से अभिनव की जांबाजी का आंखों देखा हाल सुनकर सभा में मौजूद सभी लोगों का सीना गर्व से और चौड़ा हो गया। हालांकि सभी की आंखें बार-बार छलकती रहीं।
शहीद अभिनव चौधरी
- फोटो : amar ujala
हवन में आहूति देकर अभिनव को दी श्रद्धांजलि
पुसार गांव में स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी के घर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया गया। जिसमें परिजनों व ग्रामीणों ने आहूति देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कई राजनीतिक व अराजनीतिक लोग भी उनके घर पहुंचे और शहीद को श्रद्धाजंलि देते हुए परिजनों को सांत्वना दी। परिवार की ओर से पिता सतेंद्र चौधरी, माता सत्या, पत्नी सोनिका, बहन मुद्रिका, ताऊ सूबे सिंह व अरविंद, चचेरा भाई दीपक आदि शामिल रहे। अभिनव को याद कर सभी की आंखें नम हो गई। यज्ञ का आकाश शर्मा ने संपन्न कराया।
पुसार गांव में स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी के घर पर उनकी आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया गया। जिसमें परिजनों व ग्रामीणों ने आहूति देकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा कई राजनीतिक व अराजनीतिक लोग भी उनके घर पहुंचे और शहीद को श्रद्धाजंलि देते हुए परिजनों को सांत्वना दी। परिवार की ओर से पिता सतेंद्र चौधरी, माता सत्या, पत्नी सोनिका, बहन मुद्रिका, ताऊ सूबे सिंह व अरविंद, चचेरा भाई दीपक आदि शामिल रहे। अभिनव को याद कर सभी की आंखें नम हो गई। यज्ञ का आकाश शर्मा ने संपन्न कराया।
विज्ञापन
शहीद अभिनव चौधरी की मां व बहन
- फोटो : amar ujala
श्रद्धांजलि सभा में मिग-21 पर रोक की मांग उठी
अभिनव को श्रद्धांजलि देते हुए रालोद नेता व मद्य निषेद्य बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि मिग-21 पायलटों के लिए मौत की मशीन बन गई है। हमने जाबांज और होनहार अभिनव को खोया है। यह दुख कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। ऐसा किसी और परिवार के लाल के साथ न हो, इसके लिए सरकार को मिग-21 पर तत्काल प्रभाव से बंद कर देने चाहिए। जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने उनकी इस मांग का एक सुर में समर्थन किया। कुलदीप उज्ज्वल अभिनव की पत्नी सोनिका के रिश्ते के चाचा भी हैं।
अभिनव को श्रद्धांजलि देते हुए रालोद नेता व मद्य निषेद्य बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि मिग-21 पायलटों के लिए मौत की मशीन बन गई है। हमने जाबांज और होनहार अभिनव को खोया है। यह दुख कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। ऐसा किसी और परिवार के लाल के साथ न हो, इसके लिए सरकार को मिग-21 पर तत्काल प्रभाव से बंद कर देने चाहिए। जनसभा में मौजूद सभी लोगों ने उनकी इस मांग का एक सुर में समर्थन किया। कुलदीप उज्ज्वल अभिनव की पत्नी सोनिका के रिश्ते के चाचा भी हैं।