मेरठ शहर के बीचोबीच बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में भीषण आग लग गई। चंद मिनटों में ही आग इतनी फैल गई कि खौफनाक मंजर देख लोगों की रूह कांप गई। वहीं शोरूम के कर्मचारियों ने भी किसी तरह अपनी जान बचाई।
PHOTOS: आग लगते ही शोरूम में मच गई थी भगदड़, कर्मचारियों ने दौड़कर बचाई जान, देखिए तस्वीरें
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर सेक्टर-2 निवासी संजय जैन का बच्चा पार्क पर केबीएम नाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान का शोरूम है। सोमवार दोपहर पहली मंजिल पर आग लगी। जब तक कर्मचारियों को पता चला, तब तक आग फैल चुकी थी।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की नौ गाड़ियां और मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय मौके पर पहुंचे। पहली मंजिल पर लगे कांच को किसी तरह तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। नौ गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान फायरकर्मी विवेक और मोनू घायल भी हो गए थे। उनको उपचार के लिए भेजा गया है। सूचना पर एएसपी कैंट चंद्रकांत मीणा और सदर, लालकुर्ती थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। सीएफओ संतोष कुमार राय ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
आसपास के शोरूम खाली कराए
आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि केबीएम शोरूम के बराबर में पैथकाइंड लैब में धुआं घुस गया। इतना ही नहीं आग की लपटें भी पहुंच गईं। आनन-फानन में स्टाफ को बाहर निकालना पड़ा। आग बुझने के बाद ही व्यापारियों और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। आबूलेन व्यापार संघ के पदाधिकारी सरदार राजबीर सिंह और अन्य व्यापारी नेताओं ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली।
तीन दिन में चौथी बड़ी घटना
तीन दिन में आग की चौथी बड़ी घटना हुई है। इससे पहले परतापुर में धागा फैक्टरी में भीषण आग लगी थी। बाद में परतापुर स्थित केमिकल फैक्टरी में लाखों का नुकसान हुआ। तीसरी घटना रेलवे रोड पर हुई। यहां एक मकान में एसी का कंप्रेशर फटने के कारण भीषण आग लगी थी।
