{"_id":"5de904b88ebc3e54893c5fed","slug":"two-people-arrested-gun-shot-trying-loot-in-chandvak-jaunpur","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"लूटने आए बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के भतीजे को मारी गोली, दो को ग्रामाणों ने पकड़ा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
लूटने आए बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के भतीजे को मारी गोली, दो को ग्रामाणों ने पकड़ा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जौनपुर
Published by: गीतार्जुन गौतम
Updated Thu, 05 Dec 2019 06:53 PM IST
विज्ञापन
1 of 6
घायल अखिलेश यादव।
- फोटो : अमर उजाला।
Link Copied
जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के कृष्णानगर बाजार में गुरुवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने यूबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के भतीजे को गोली मार दी। उसके पैर, कंधे के पास छह गोली लगी है। बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। फायरिंग की आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने पीछा कर दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा साथी गोमती नदी में कूदकर फरार हो गया।
Trending Videos
2 of 6
घायल ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को बीएचयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने चंदवक-औड़िहार मार्ग को जाम कर दिया। एसपी, एएसपी सहित अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। लोगों से वार्ता कर जाम समाप्त कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
अमिलिया सानी गांव निवासी अखिलेश यादव(22) कृष्णानगर बाजार में अपने चाचा अजय के साथ यूबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। गुरुवार की सुबह वह केंद्र पर पहुंचा और काउंटर पर बैग रखकर कैश निकाल रहा था, तभी पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश पहुंच गए। उन्होंने बैग छीनने की कोशिश की।
4 of 6
अखिलेश ने विरोध किया तो गोली मार दी। बदमाशों ने पैर, कंधे पर कुल छह गोली मारी। आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच गए। खुद को घिरता देख बदमाश बैग छोड़कर भागने लगे। ग्रामीणों ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए बदमाशों का पीछा शुरू किया। फोन पर मिली सूचना के आधार पर बड़वा गांव के लोग रास्ते पर खड़े हो गए। घेराबंदी देख बदमाश बाइक छोड़ गोमती नदी में कूद गए। ग्रामीणों ने दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा तैरकर भाग निकला।
विज्ञापन
5 of 6
भीड़ के आक्रोश को देखते हुए लोगों ने दोनों बदमाशों को पास स्थित मंदिर में बंद कर दिया। कुछ ही देर में सीओ रामभुवन यादव, केराकत कोतवाल बिंद कुमार, चंदवक थाने की पुलिस सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर बदमाशों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। उधर, घटना से गुस्साए लोगों ने कृष्णानगर में चंदवक-औड़िहार मार्ग को जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसपी अशोक कुमार, एसपी सिटी डॉ.अनिल पांडेय ने लोगों से वार्ता की। बदमाशों पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।