सब्सक्राइब करें

दालमंडी: मार्केट की सबसे ऊंची बिल्डिंग सहित 8 भवनों पर चला हथौड़ा, लगाए गए 200 मजदूर; मिल चुका है मुआवजा

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Thu, 22 Jan 2026 05:58 AM IST
सार

Dalmandi Varanasi: दालमंडी चौड़ीकरण की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को सबसे ऊंची बिल्डिंग पर जब हथौड़ा चला तो लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में अभियान को आगे बढ़ाया गया।

विज्ञापन
Dal Mandi Eight buildings including market tallest building demolished 200 workers deployed
दालमंडी में सबसे ऊंची बिल्डिंग पर चला हथौड़ा। - फोटो : अमर उजाला

Varanasi News: दालमंडी की सबसे ऊंची बिल्डिंग सहित एक दिन में 8 भवनों पर हथौड़ा चलाया गया। पहले 11, फिर 6 और आज 8 भवनों सहित कुल 25 भवनों को तोड़ने की कार्रवाई हुई। इसके लिए 200 मजदूर लगाए गए हैं। पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी में अभियान को आगे बढ़ाया गया। लोग विरोध भी करते रहे। सुबह जैसे ही दालमंडी प्रशासनिक टीम की एंट्री हुई पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। 



Trending Videos
Dal Mandi Eight buildings including market tallest building demolished 200 workers deployed
मार्केट में भारी मात्रा में तैनात रही पुलिस। - फोटो : अमर उजाला

मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने सबसे पहले दुकानों को बंद कराया, इसके बाद पीडब्ल्यूडी के मजदूरों ने ताबड़तोड़ हथौड़ा एक्शन शुरू कर दिया। ध्वस्तीकरण की जद में आए मकानों में दालमंडी की सबसे ऊंची और बड़ी बिल्डिंग भी शामिल रही, जिसे धराशायी करने का काम शुरू होते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी लाउड हेलर से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रहे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन
Dal Mandi Eight buildings including market tallest building demolished 200 workers deployed
भवन को तोड़ते मजदूर। - फोटो : अमर उजाला

एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि दालमंडी चौड़ीकरण योजना में प्रभावित लोग स्वेच्छा से कैंप ऑफिस पहुंचकर रजिस्ट्री करा रहे हैं और हर कार्रवाई में संबंधित भवन स्वामियों की सहमति ली जा रही है। चौक थाने में कैंप ऑफिस में अब तक 25 मकानों की रजिस्ट्री हो चुकी है, जिनका मुआवजा भी वितरित किया जा चुका है। 21 जनवरी को उन 8 मकानों का ध्वस्तीकरण शुरू कराया गया है जिन्हें पहले ही मुआवजा मिल चुका था।

Dal Mandi Eight buildings including market tallest building demolished 200 workers deployed
कार्रवाई के दाैरान माैजूद लोग। - फोटो : अमर उजाला

सीएम योगी ने जाना चौड़ीकरण का हाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को एक दिवसीय बनारस दौरे के दौरान सर्किट हाउस में दालमंडी चौड़ीकरण योजना की प्रगति की समीक्षा की थी। बैठक के बाद से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में तेजी लाई गई है, लेकिन तंग गलियों के चलते बुलडोजर की सीधी एंट्री संभव नहीं होने के कारण पहले छतों से हथौड़ों के जरिये मकानों को गिराया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी केके सिंह ने बताया कि 21 जनवरी को दालमंडी के कुल आठ भवनों पर कार्रवाई शुरू की गई है। सभी भवन बहुमंजिला हैं।

विज्ञापन
Dal Mandi Eight buildings including market tallest building demolished 200 workers deployed
दालमंडी चौड़ीकरण की कार्रवाई जारी है। - फोटो : अमर उजाला

रास्ता साफ होने के बाद होगी बुलडोजर की एंट्री
दालमंडी की गलियां सकरी होने के कारण चौड़ीकरण अभियान को रफ्तार नहीं मिल पा रही है। दिन में मकानों को तोड़ने के बाद रात में मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। चौक थाने से मुसाफिर खाना की ओर जाने वाला मार्ग कई जगहों पर बेहद सकरा है। इन स्थानों पर मकानों को आगे से तोड़ने के बाद गली में बुलडोजर की एंट्री होगी। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि फिलहाल गली के दोनों ओर ‘नेक’ बना हुआ है। जब इन मकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर लिया जाएगा, तब बुलडोजर से भवनों को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed