सब्सक्राइब करें

पीएम का 71वां जन्मदिन: मोदीमय हुई काशी, पूर्व संध्या पर कटा 71 किलो का केक, दशाश्वमेध घाट पर जलाए 701 दीप

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी Published by: उत्पल कांत Updated Fri, 17 Sep 2021 09:48 AM IST
विज्ञापन
Pm modi birthday in varanasi narendra modi 71th birthday  eve 71 kg cake cut 701 lamps lit at Dashashwamedh Ghat
पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन: पूर्व संध्या पर वाराणसी में विविध आयोजन - फोटो : अमर उजाला
loader
वाराणसी के सांसद व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर शहर भर में कई आयोजन हुए। कहीं 71 किलो लड्डू का केक काटा गया तो कहीं एक दूसरे में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस दौरान प्रधानमंत्री की लंबी उम्र की कामना की गई। दशाश्वमेध घाट पर भी पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दीप जलाकर दीर्घायु की कामना की।

पीएम मोदी के जन्मदिन से पूर्व काशीवासियों में खासा उत्सव देखने को मिला। छावनी क्षेत्र में पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करते हुए 71 किलो लड्डू का केक काटा गया। कार्यक्रम में भाजपा  यूपी के प्रदेश सह-प्रभारी सुनील ओझा, राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली, बीयचयू के पूर्व कुलपति जीसी त्रिपाठी, अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती आदि शामिल हुए।



इधर, पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर जवाहरनगर स्थित पीएम संसदीय कार्यालय को गुब्बारों, दीपों से सजाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे में मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। आगे की स्लाइड्स में देखें..
Trending Videos
Pm modi birthday in varanasi narendra modi 71th birthday  eve 71 kg cake cut 701 lamps lit at Dashashwamedh Ghat
पीएम मोदी का 71वां जन्मदिन: पूर्व संध्या पर वाराणसी में विविध आयोजन - फोटो : अमर उजाला
संसदीय कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक ने बताया कि 17 सितंबर को नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर संसदीय कार्यालय में सुंदरकाड का पाठ, शहनाई वादन एवं भजन संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, राज्य मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल, नवरतन राठी आदि मौजूद रहे। 
विज्ञापन
विज्ञापन
Pm modi birthday in varanasi narendra modi 71th birthday  eve 71 kg cake cut 701 lamps lit at Dashashwamedh Ghat
प्रतीकात्मक तस्वीर - फोटो : Pixabay
प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर काशी रक्तदान कुंभ समिति के संरक्षक बीएचयू ब्लड बैंक के ब्रांड अंबेसडर प्रदीप इसरानी ने अपना 141वां रक्तदान किया। बताया कि अब तक 118 बार रक्तदान जबकि 28 बार सिंगल डोनर प्लेटलेटस दे चुके हैं। समिति के सचिव राजेश गुप्ता ने उनके इस प्रयास की सराहना की। इसके अलावा 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्म दिन पर हिंदू सेवा सदन हॉस्पिटल बांसफाटक पर बिना स्लॉट बुकिंग ही लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
Pm modi birthday in varanasi narendra modi 71th birthday  eve 71 kg cake cut 701 lamps lit at Dashashwamedh Ghat
दशाश्वमेध घाट पर पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन - फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को 71 वें जन्मदिन को वाराणसी संसदीय क्षेत्र सहित काशीवासी देव-दीपावली की तर्ज पर अपने घरों में दीप रोशन कर मनाएंगे। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए काशी वासियों ने देव-दीपावली के पूर्व दीपोत्सव मनाने का मन बनाया है। 
विज्ञापन
Pm modi birthday in varanasi narendra modi 71th birthday  eve 71 kg cake cut 701 lamps lit at Dashashwamedh Ghat
दशाश्वमेध घाट पर भी पीएम के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर विशेष आयोजन - फोटो : अमर उजाला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर दशाश्वमेध घाट पर होने मां गंगा की विशेष पूजन की गई। वैदिक रीति से माँ गंगा का पूजन कर प्रधानमंत्री के स्वस्थ व दीर्घायु होने की कामना की गई। 701 दीपों से दशाश्वमेध पर 71 जन्म उत्सव लिखा गया। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed