पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के कारण गंगा के जलस्तर में बढ़ाव शुरू हो गया है। वाराणसी में चार सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हो रही जलस्तर में बढ़ोत्तरी से तटीय इलाके में रहने वालों की धुकधुकी फिर से बढ़ गई है। बीते माह बाढ़ का दंश झेल चुकी जनता फिर से बाढ़ के डर से सहमी हुई है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर 64.55 मीटर तक पहुंच गया है।
{"_id":"614365ca8ebc3ec91c3f3f37","slug":"weather-update-varanasi-rain-ganga-water-level-rises-again-people-living-in-coastal-areas-are-in-tension-see-photos","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"वाराणसीः गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोत्तरी, बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, तस्वीरों में देखें हाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वाराणसीः गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोत्तरी, बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, तस्वीरों में देखें हाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Published by: उत्पल कांत
Updated Thu, 16 Sep 2021 09:12 PM IST
विज्ञापन
बनारस में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
बनारस में गंगा का जलस्तर 64.51 मीटर पहुंचा
- फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 64.01 मीटर दर्ज किया गया। 12 घंटे में गंगा के जलस्तर में 54 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई है। दोपहर 2 बजे गंगा का जलस्तर 64.34 था। सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक गंगा के जलस्तर में 33 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी हुई। शाम को पांच बजे गंगा का जलस्तर 64.44 मीटर, छह बजे 64.47 मीटर और सात बजे 64.51 मीटर था। सुबह से लेकर तीन बजे तक गंगा के जलस्तर में चार सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी हो रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बनारस में गंगा का जलस्तर 64.51 मीटर पहुंचा
- फोटो : अमर उजाला
बृहस्पतिवार को तीन बजे से छह बजे शाम तक यह तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटा हो गई लेकिन छह बजे के बाद गंगा के जलस्तर में चार सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोत्तरी शुरू हो गई थी। गंगा ने अगस्त माह में अपना रौद्र स्वरूप दिखाया था। हालांकि अभी गंगा खतरे के निशान से छह मीटर नीचे बह रही हैं। बनारस में गंगा का चेतावनी बिंदु 70.262 और खतरे का निशान 71.262 मीटर है।
बनारस में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
मौसम विभाग के अनुसार वाराणसी में दो दिन में 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड किया गया। अभी दो तीन दिन ऐसे ही मौसम बने रहने के आसार हैं। बारिश में लोगों को बिजली कटौती का संकट भी झेलना पड़ा। कहीं ट्रांसफार्मर जल गया तो कहीं पोल से तार टूटकर गिरने की वजह से अधिकांश इलाकों में बिजली कटौती जारी रही
विज्ञापन
बनारस में बारिश
- फोटो : अमर उजाला
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से ही वाराणसी समेत आसपास के जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। बुधवार सुबह से शुरू तेज हवा संग झमाझम बारिश बृहस्पतिवार को रूक-रूक कर होती रही। इसका असर रहा कि शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। इस वजह से लोगों को रास्ते पर चलने में परेशानी हुई।
