पिछले पांच साल से फरार एक लाख का इनामी बदमाश दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को एसटीएफ वाराणसी इकाई ने सोमवार दोपहर चौबेपुर के बरियासनपुर में मुठभेड़ में मार गिराया। वाराणसी और प्रयागराज के विभिन्न थानों में 23 आपराधिक मुकदमे का आरोपी दीपक वर्मा भाड़े पर हत्या, लूट, फिरौती समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।
एक लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर: बनारस से प्रयागराज तक था आतंक, एक दशक तक जरायम जगत में किया राज
दीपक इतना था बेखौफ था कि चिकित्सकों के चैंबर में घुसकर पिस्टल की नोक पर रंगदारी वसूलता था। चार साल पूर्व अर्दली बाजार स्थित बाल रोग विशेषज्ञ एक चिकित्सक से बड़ी रकम रंगदारी के तौर पर वसूली थी। उसके बाद चिकित्सक ने बनारस का अपना ठिकाना ही बदल दिया था।
चिकित्सकों और व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकी, सराफा कारोबारियों से लूट सहित भाड़े पर हत्या करने वाले लक्सा रामापुरा निवासी दीपक वर्मा को अपराध की सीढ़ी उसके मामा लालू वर्मा ने चढ़ना सिखाया था। पार्षद विजय वर्मा की हत्या में वांछित मामा लालू वर्मा को नोएडा पुलिस ने 2008 में मुठभेड़ में मार गिराया था।
