{"_id":"5b6971d44f1c1ba23e8b5965","slug":"security-guidelines-break-during-cm-yogi-visit-kashi-vishwanath-temple","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"'विश्वनाथ मंदिर में सीएम योगी के दौरे के दौरान सुरक्षा मानकों की उड़ी धज्जियां' ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'विश्वनाथ मंदिर में सीएम योगी के दौरे के दौरान सुरक्षा मानकों की उड़ी धज्जियां'
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, वाराणसी
Updated Wed, 08 Aug 2018 10:10 AM IST
विज्ञापन

varanasi
- फोटो : twitter

अतिसंवेदनशील श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के रेड जोन में सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सावन के महीने में भी भक्तों को बिना किसी जांच के ही मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के दर्शन पूजन के दौरान भी सुरक्षा तार-तार हुई। इस तरह के आरोप कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने लगाए हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें...
Trending Videos

varanasi
- फोटो : अमर उजाला
सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंचे पूर्व विधायक ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी के दर्शन के दौरान कुछ लोग कैमरा और मोबाइल लेकर मंदिर में प्रवेश कर गए। सीएम के मंदिर से निकलने से पहले ही सोशल मीडिया पर मंदिर की तस्वीरें वायरल हो गईं।
विज्ञापन
विज्ञापन

varanasi
- फोटो : अमर उजाला
यह अतिसंवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चूक है। सोमवार को विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद बातचीत के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र की सुरक्षा से इस तरह का खिलवाड़ ठीक नहीं है। बता दें कि पूर्व में भी मंदिर से चार सौ मीटर की दूरी पर 15 किलो आरडीएक्स बरामद हो चुका है।

kashi
- फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा दशाश्वमेध और शीतला घाट पर भी बम विस्फोट हो चुका है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के लोगों ने कांवरियों के साथ ही लाइन में लगकर विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा जांच के नाम पर कोरम पूरा किया जा रहा है। जिनके ऊपर सुरक्षा की जिम्मेदारी है वह खुद ही नियमों को तोड़ रहे हैं।
विज्ञापन

kashi
- फोटो : अमर उजाला
सावन के महीने में विश्वनाथ मंदिर में हजारों की संख्या में कांवरियों की भीड़ उमड़ती है। इस दौरान किसी हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।