सब्सक्राइब करें

Sports News: एथलेटिक मीट..1240 स्कूलों के 5 हजार खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा, ऊंची कूद में दम; पढ़ें खबरें

अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Sun, 14 Sep 2025 03:44 PM IST
सार

Varanasi News: वाराणसी में एथलेटिक, हैंडबाॅल, कबड्डी के साथ कई खेलों के आयोजन हो रहे हैं। इनमें खिलाड़ी अपना शानदान प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्हें सम्मान के साथ प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

विज्ञापन
Sports News Athletic meet 5 thousand players from 1240 schools showed their talent strength in high jump
प्रतियोगिता में कूदती खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

संत अतुलांनद कॉन्वेंट स्कूल की मेजबानी में पांच दिवसीय सीबीएसई राष्ट्रीय एथलेटिक मीट सिगरा के डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में खत्म हुआ। देवाक भूषण 949 अंक और बालिका वर्ग में एडवीना जेसन 1015 अंक हासिल कर ओवरऑल बेस्ट खिलाड़ी बने। 

loader
Trending Videos
Sports News Athletic meet 5 thousand players from 1240 schools showed their talent strength in high jump
कूद प्रतियोगिता में दिखाया दम। - फोटो : अमर उजाला

पूणे के ऊंची कूद खिलाड़ी देवाक और सलीमपुर की एडवीना ने 400 मीटर रेस के अलावा एथलेटिक्स व अन्य स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर बाजी मारी। बालक-बालिका दोनों वर्ग में मॉडर्न पीएसबी सलीमपुर की टीम विजेता बनी। अंडर-14 बालक वर्ग में जेपीपीएस बरउत, बालिका वर्ग में मॉडर्न पीएसबी सलीमपुर की टीम ओवरऑल विजेता बनी। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
Sports News Athletic meet 5 thousand players from 1240 schools showed their talent strength in high jump
प्रतियोगिता में चक्का फेंकता खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट सब जूनियर, जूनियर और सीनियर श्रेणी के तीन वर्ग में कुल 74 प्रतियोगिताएं खेली गईं।

Sports News Athletic meet 5 thousand players from 1240 schools showed their talent strength in high jump
रेस में दाैड़ते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

पांच हजार खिलाड़ी और मैच ऑफिसियल ने पांच दिवसीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। -डॉ. संजय चौहान प्रतियोगिता पर्यवेक्षक।

शोभा के छह गोल से वाराणसी को रजत पदक
पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रादेशिक समन्वय महिला हॉकी प्रतियोगिता अयोध्या में खेली गई। फाइनल में लखनऊ मंडल से हारकर वाराणसी मंडल ने रजत जीता। वाराणसी की फॉर्वर्ड खिलाड़ी शोभा ने छह गोल किए। वाराणसी मंडल पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही, लेकिन फाइनल में लखनऊ के हाथों हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों ने मैच खेला लेकिन कोई भी टीम गोल करने में नाकाम रही। मैच के निर्णय के लिए पेनाल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया। लखनऊ मंडल ने 4-3 से मैच जीत लिया। सेमीफाइनल में वाराणसी मंडल ने अयोध्या मंडल को 2-0 से पराजित किया था। 

जिले के 10 जोन के खिलाड़ी लगाएंगे निशाना
माध्यमिक स्कूली निशानेबाजी प्रतियोगिता चितईपुर के पूर्वांचल शूटिंग रेंज पर खेली जाएगी। प्रतियोगिता में जिले के 10 जोन से संबंधित स्कूलों के बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ी सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में खेलेंगे। भोरोनाथ के बीपी गुजरात विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के खेल शिक्षक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता 18 सितंबर को खेली जाएगी। 10, 25 मीटर पिस्टल और 50 मीटर राइफल वर्ग में प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी तैयारी में जुट गए हैं। 

विज्ञापन
Sports News Athletic meet 5 thousand players from 1240 schools showed their talent strength in high jump
गाजीपुर में फुटबाॅल खेलते खिलाड़ी। - फोटो : अमर उजाला

प्रादेशिक फुटबॉल में वाराणसी को तीनों वर्ग में मिली जीत
गाजीपुर में खेली जा रही 69वीं माध्यमिक स्कूली फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन जीत का सिलसिला जारी रखा। मंडल की बालक बालिकाओं ने शनिवार को भी विजय अभियान जारी रखा। सब जूनियर अंडर-14 बालक वर्ग में वाराणसी ने कानपुर मंडल को 4-0 से शिकस्त दी। 

वाराणसी की ओर से मैच के पांचवें मिनट में आमिर खान ने खाता खोला। बढ़त के बाद 10वें मिनट में रोशन अली ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। 18वें मिनट में आदर्श ने गोल कर वाराणसी मंडल को 3-0 की बढ़त दिला दी। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा। दूसरे हाफ के 32वें मिनट में आदर्श ने गोल कर वाराणसी मंडल को 4-0 की भारी बढ़त दिला दी। अंत तक यही स्कोर रहा। सीनियर वर्ग के अंडर-19 बालक वर्ग में वाराणसी मंडल ने मेरठ मंडल को 6-0 से हराया। 

पहला गोल वाराणसी मंडल की तरफ से गंगा बाबू ने 15वें और 32वें मिनट में दूसरा गोल किया। रोहन पाल ने 17वें और दिनेश यादव ने 29वें मिनट, अभिषेक कुमार ने 31वें और निखिल ने 35वें मिनट में गोल किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में वाराणसी मंडल ने मिर्जापुर मंडल को 6-0 से पराजित किया। वाराणसी की तरफ से मोहिनी, प्रीति यादव, सोनम पटेल, मानसी सोनकर, स्मृति सिंह और आंचल ने एक-एक गोल किए। 

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed