{"_id":"5a2fdfe64f1c1bd0408bc4e3","slug":"transgender-will-come-your-home-when-you-no-pay-electric-bill","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":" होशियार, खबरदार! नहीं चुकाया बिजली का बिल तो घर आएंगे हिजड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
होशियार, खबरदार! नहीं चुकाया बिजली का बिल तो घर आएंगे हिजड़े
ब्यूरो,अमर उजाला,आजमगढ़
Updated Wed, 13 Dec 2017 10:40 AM IST
विज्ञापन
transgenders
बिजली बिल के बकाए की वसूली के लिए प्रशासन द्वारा आरसी जारी करने, एफआईआर दर्ज करने, पकड़ कर जेल भेजने की कार्रवाई तो अक्सर सुनने को मिलती है। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी बकाए की वसूली के लिए प्रशासन हिजड़ों की फौज को मैदान में उतारेगा। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरा मामला...
Trending Videos
transgender
- फोटो : सोशल मीडिया
मामला यूपी के आजमगढ़ का है। यहां सगड़ी तहसील क्षेत्र के 22 बिजली के बड़े बकाएदारों से बिल भरवाने के लिए ऐसा हुआ है। सगड़ी सीओ के आदेश पर नोटिस जारी करते हुए जीयनपुर कोतवाली को तीन दिनों के अंदर समस्त बकाया जमा करने को कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
transgender
- फोटो : सोशल मीडिया
यदि बकाएदारों द्वारा बकाया बिल को जमा नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। अगर ये 22 बकायेदार फिर भी बिजली बिल नहीं भरते तो उनके घर हिजड़े जाएंगे और नाच-गाकर उन पर बकाया बिजली बिल जमा करने का दबाव बनाएंगे।
transgenders
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के 22 ऐसे बड़े बकाएदार हैं जिनके ऊपर लाखों का बिजली बिल बकाया है। कई बार नोटिस देने के बाद भी इन लोगों द्वारा बकाया बिल को जमा नहीं किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन अब इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में आ चुका है।
विज्ञापन
transgenders
इस संबंध में सीओ सगड़ी सुधाकर सिंह ने कहा कि यदि बकाएदारों द्वारा नोटिस मिलने के बाद तीन दिन के अंदर बिल जमा नहीं किया गया तो अब हिजड़े इन बकाएदारों के घर जाकर तसले बजाएंगे। उनके द्वारा बकाएदारों पर बिल जमा करने के लिए दबाव बनाया जाएगा।