पश्चिमी जेट स्ट्रीम ने काशी का पारा अचानक से 10 डिग्री लुढ़का दिया और दिन का तापमान सिर्फ 13.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। काशी में बृहस्पतिवार की ठंडक ने पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और ये साल का सबसे ठंडा दिन बन गया है। ऑल टाइम रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दूसरी बार बनारस दिसंबर में इतना ज्यादा देर तक ठिठुरा।
UP Weather: वाराणसी...दिन में सिर्फ 13.8 डिग्री पारा, ऑल टाइम दूसरी बार दिसंबर में इतना ठिठुरा बनारस; अलर्ट
अमर उजाला नेटवर्क, वाराणसी।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Fri, 19 Dec 2025 06:24 AM IST
सार
Varanasi Weather Today: बृहस्पतिवार को 13.8 डिग्री के साथ बनारस उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर और साल का भी सबसे ज्यादा ठंडा दिन बन गया। न्यूनतम 10.5 डिग्री और अधिकतम तापमान में सिर्फ तीन डिग्री का ही अंतर दर्ज किया गया।
विज्ञापन
