कासगंज। जिले में 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। मेले में 61 मरीज बुखार से पीड़ित होकर पहुंचे। इसके अलावा सर्दी खांसी के मरीजों की संख्या भी अधिक रही। 1277 मरीजों का इलाज करने के बाद उन्हें आवश्यक दवाएं दी गई।
विभाग ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए मेले में 30 चिकित्सकों की व्यवस्था की थी। वहीं 176 पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई। मौसम के बदलते मिजाज के चलते मरीजों की भीड़ स्वास्थ्य केंद्रों पर लगी रही। 1277 मरीजों में 489 पुरुष, 561 महिलाएं एवं 227 बच्चे शामिल रहे। इसमें 61 मरीजों में बुखार की शिकायत मिली। इनमें 3 मरीजों में मलेरिया के लक्षण मिलने पर खून जांच के लिए भेजा गया। लेकिन मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई।
वहीं 13 मरीजों में शुगर, 16 मरीजों मे रक्त अल्पता,10 मरीजों में हायपर टेंशन की शिकायत मिली। 34 महिलाओं ने अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई। 4 गंभीर मरीज को जिला अस्पताल रेफर किया गया। इसके अलावा 2 मरीजों में टीबी के लक्षण मिले। इनके सैंपल जांच को भेजे गए। सीएमओ डा. अवध किशोर प्रसाद ने बताया कि मेला में कोरोना की जांच की भी व्यवस्था की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं निकला। सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं दी गई।