{"_id":"3-53650","slug":"Agra-53650-3","type":"story","status":"publish","title_hn":"बीज आयात पर प्रतिबंध से हो रहा नुकसान ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बीज आयात पर प्रतिबंध से हो रहा नुकसान
Agra
Updated Tue, 05 Feb 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा। पार्टनरशिप समिट के बाद शहर के उद्यमी काफी उत्साहित हैं। सोमवार को शीतगृह, खाद्य प्रसंस्करण और फाउंड्री उद्योग की समस्याओं को लेकर शहर के उद्यमियों ने भाजपा सांसद डा. रामशंकर कठेरिया के साथ होटल मरीना में बैठक की।
बैठक में आगरा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के सचिव राजेश गोयल ने कहा कि विदेशों से बीज आयात पर प्रतिबंध लगे होने से फसल को नुकसान हो रहा है। आलू का अच्छा बीज नहीं आ पा रहा है। इस पर निर्णय लिया गया कि उद्यमी सांसद के नेतृत्व में कृषि मंत्री शरद पवार से मिलेंगे और प्रतिबंध हटाने की मांग करेंगे। राजेश अग्रवाल मांग की कि फूड प्रोसेसिंग के लिए मथुरा में स्वीकृत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो को शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि नीदरलैंड में चल रहे फूड प्रोसेसिंग फेयर में आगरा से एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए जो वहां से अनुभव लेकर शहर के कारोबार को आगे बढ़ाने में कारगर हो।
आगरा फाउंड्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर मित्तल ने फाउंड्री कारोबार में बढ़ोतरी के लिए आगरा में फाउंड्री फेयर लगाए जाने की भी मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर प्राकृतिक गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने की मांग की जाए। इस पर सांसद ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए संबंधित मंत्रियों से मिलकर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने सांसद को उद्यमियों की समस्याओं के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए बधाई दी। बैठक में आगरा कोल्ड स्टोरेज के अध्यक्ष महेंद्र सिंघल, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल समेत सैकड़ो उद्यमी मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक में आगरा कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के सचिव राजेश गोयल ने कहा कि विदेशों से बीज आयात पर प्रतिबंध लगे होने से फसल को नुकसान हो रहा है। आलू का अच्छा बीज नहीं आ पा रहा है। इस पर निर्णय लिया गया कि उद्यमी सांसद के नेतृत्व में कृषि मंत्री शरद पवार से मिलेंगे और प्रतिबंध हटाने की मांग करेंगे। राजेश अग्रवाल मांग की कि फूड प्रोसेसिंग के लिए मथुरा में स्वीकृत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर पोटैटो को शीघ्र शुरू किया जाए। उन्होंने सुझाव दिया कि नीदरलैंड में चल रहे फूड प्रोसेसिंग फेयर में आगरा से एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाए जो वहां से अनुभव लेकर शहर के कारोबार को आगे बढ़ाने में कारगर हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
आगरा फाउंड्री एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर मित्तल ने फाउंड्री कारोबार में बढ़ोतरी के लिए आगरा में फाउंड्री फेयर लगाए जाने की भी मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि पेट्रोलियम मंत्री से मिलकर प्राकृतिक गैस के दामों में हो रही बढ़ोतरी को रोकने की मांग की जाए। इस पर सांसद ने सभी मांगों को स्वीकार करते हुए संबंधित मंत्रियों से मिलकर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने सांसद को उद्यमियों की समस्याओं के लिए हमेशा तैयार रहने के लिए बधाई दी। बैठक में आगरा कोल्ड स्टोरेज के अध्यक्ष महेंद्र सिंघल, संजीव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल समेत सैकड़ो उद्यमी मौजूद रहे।