{"_id":"692684ca53122d92da052206","slug":"agra-to-get-three-new-robs-worth-116-cr-over-1-lakh-residents-to-benefit-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: ईदगाह, बारहखंभा और नगला छउआ पर 116 करोड़ से बनेंगे तीन नए आरओबी...डीपीआर हुई तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: ईदगाह, बारहखंभा और नगला छउआ पर 116 करोड़ से बनेंगे तीन नए आरओबी...डीपीआर हुई तैयार
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:10 AM IST
सार
ईदगाह रेलवे स्टेशन के बाद बारहखंभा और नगला छउआ पर भी आरओबी बनेंगे। छावनी से भाजपा विधायक डा. जीएस धर्मेश ने प्रेसवार्ता में बताया इन तीनों आरओबी पर 116 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
विज्ञापन
रेलवे ओवरब्रिज।
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के ईदगाह रेलवे स्टेशन के बाद बारहखंभा और नगला छउआ फाटक पर भी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। इन तीनों आरओबी पर 116 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। तीनों आरओबी के बनने के बाद क्षेत्र के तकरीबन 1 लाख से अधिक लोगों को आवागमन में फायदा होगा। सदर तहसील तक सीधे बिना रुके जाकेंगे।
छावनी से भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अर्जुन नगर, सराय ख्वाजा, नरीपुरा, धनौली, मलपुरा और जगनेर रोड से आने वाले लोगों को रुई की मंडी, शाहगंज, एमजी रोड की तरफ जाने के दाैरान जाम से जूझना पड़ता है। आगरा कैंट पुल से एमजी रोड की तरफ जाने में काफी समय लगता है। खर्च अलग से बढ़ जाता है। इस समस्या को देखते हुए वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया।
इसके बाद 65 करोड़ की डीपीआर बनी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग से 17 करोड़ रुपये मिल गए। इसमें 12 करोड़ रेलवे और 5 करोड़ सेतु निगम को दिए गए। गति शक्ति योजना के अंदर देश के सभी रेलवे फाटकों को बंद करने के कारण नई डीपीआर बनाई गई। अर्जुननगर, बारहखंभा और नगला छउआ पर भी आरओबी का निर्माण जुड़ गया। इनकी लागत 116 करोड़ है। इस पर खर्च रेलवे करेगा। नगला छउआ फाटक पर आगरा कैंट से ईदगाह के लिए ट्रेन जाती हैं। वहीं, बारहखंभा फाटक से राजस्थान की तरफ जाने वाली ट्रेन निकलती हैं।
विधायक डा. जीएस धर्मेश ने बताया कि आरओबी तैयार होने के बाद एक लाख लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। ईदगाह रेलवे स्टेशन के आरओबी से मात्र दो से तीन मिनट में तहसील चौराहे तक जा सकेंगे। रुई की मंडी रेलवे फाटक भी बंद होगा।
Trending Videos
छावनी से भाजपा विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि अर्जुन नगर, सराय ख्वाजा, नरीपुरा, धनौली, मलपुरा और जगनेर रोड से आने वाले लोगों को रुई की मंडी, शाहगंज, एमजी रोड की तरफ जाने के दाैरान जाम से जूझना पड़ता है। आगरा कैंट पुल से एमजी रोड की तरफ जाने में काफी समय लगता है। खर्च अलग से बढ़ जाता है। इस समस्या को देखते हुए वर्ष 2017 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद 65 करोड़ की डीपीआर बनी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग से 17 करोड़ रुपये मिल गए। इसमें 12 करोड़ रेलवे और 5 करोड़ सेतु निगम को दिए गए। गति शक्ति योजना के अंदर देश के सभी रेलवे फाटकों को बंद करने के कारण नई डीपीआर बनाई गई। अर्जुननगर, बारहखंभा और नगला छउआ पर भी आरओबी का निर्माण जुड़ गया। इनकी लागत 116 करोड़ है। इस पर खर्च रेलवे करेगा। नगला छउआ फाटक पर आगरा कैंट से ईदगाह के लिए ट्रेन जाती हैं। वहीं, बारहखंभा फाटक से राजस्थान की तरफ जाने वाली ट्रेन निकलती हैं।
विधायक डा. जीएस धर्मेश ने बताया कि आरओबी तैयार होने के बाद एक लाख लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। ईदगाह रेलवे स्टेशन के आरओबी से मात्र दो से तीन मिनट में तहसील चौराहे तक जा सकेंगे। रुई की मंडी रेलवे फाटक भी बंद होगा।