सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra was colder than Kullu and Shimla during the day.

सर्दी का प्रकोप: कोहरे के साथ गलन ने बढ़ाई मुश्किलें, दिनभर ठिठुरते रहे लोग; घंटों देरी से चेलीं ट्रेनें

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: आगरा ब्यूरो Updated Sun, 21 Dec 2025 02:35 AM IST
सार

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सर्दी का सितम जारी है। कोहरे के साथ गलन भरी ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में दिन में भी लोग ठिठुरते रहे।

विज्ञापन
Agra was colder than Kullu and Shimla during the day.
कोहरे में ट्रेने लेट होने पर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़। संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा में गलन भरी सर्दी के साथ कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। रविवार को भी दिनभर कोल्ड डे कंडीशन जैसी स्थिति बनी रही। सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया।
Trending Videos


इससे पहले शुक्रवार रात को छाए घने कोहरे के बाद शनिवार सुबह करीब 10 बजे तक धुंध छाई रही। शनिवार को दिन में आगरा कुल्लू और शिमला से भी ठंडा रहा। शिमला में अधिकतम तापमान 17.5 और कुल्लू का तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो आगरा का तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। क्रिसमस से पहले ही कड़ाके की सर्दी का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


शनिवार को अधिकतम तापमान में 5.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और यह 16.6 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में धूप तो निकली लेकिन सर्दी से राहत नहीं दे पाई। शाम 5 बजते ही गलन ने लोगों को घरों में कैद होने पर मजबूर किया। न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के अनुसार रविवार को भी आगरा में घना कोहरा छाने के आसार हैं। विभाग ने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं क्रिससम से पूर्व ही शहर में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार हैं।
 

 

कोहरे में घंटों ट्रेनें हुई लेट
कोहरे के कारण आगरा कैंट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें 50 मिनट से लेकर 5 घंटे तक लेट रहीं। इस दाैरान 19 यात्रियों ने हेल्पलाइन से शिकायत दर्ज कराई। आगरा कैंट पर 76 यात्रियों ने 96 हजार 455 रूपये, मथुरा में 65 यात्रियों ने 72 हजार 360 रुपये का रिफंड लिया। शनिवार को आगरा कैंट से गुजरने वाली पुरी–योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस सबसे ज्यादा 5 घंटे 36 मिनट और अमृतसर–नांदेड़ एक्सप्रेस 5 घंटे 13 मिनट देरी से पहुंची। 

होशियारपुर एक्सप्रेस स्टेशन पर निर्धारित समय 10:50 बजे के बजाय 2:38 बजे पहुंची, जिससे यह ट्रेन करीब 3 घंटे 48 मिनट लेट रही। जम्मूतवी–पुणे झेलम एक्सप्रेस 1 घंटे 17 मिनट, फिरोजपुर–सिकंदराबाद ट्रेन 2 घंटे 9 मिनट और निजामुद्दीन–दुर्ग एक्सप्रेस 2 घंटे 45 मिनट की देरी से स्टेशन पहुंची। इसके अलावा योगनगरी ऋषिकेश–पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटे 36 मिनट, हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर एक्सप्रेस 56 मिनट और महाकाैशल एक्सप्रेस 2 घंटे 26 मिनट लेट रही। रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने यात्रियों से अपील की कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी कर लें।
 

ताज की एक झलक पाने के लिए सैलानी दिखे परेशान
ताजमहल पर घने कोहरे के बीच 28 हजार से अधिक सैलानियों ने ताज का दीदार किया। दोपहर बाद पश्चिमी गेट और पूर्वी गेट पर पर्यटकों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे कतारों में लगे नजर आए। शनिवार को 25,255 भारतीय, 2450 विदेशी और सार्क देशों के 349 पर्यटक पहुंचे। कोहरे के कारण डायना सीट से भी ताजमहल नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में ताज के साए तले फोटो खींचने की तमन्ना लिए पर्यटकों की उम्मीदों पर कोहरे ने पानी फेर दिया। दोपहर बाद धूप निकलने पर ताज पर पर्यटक मस्ती करते नजर आए। एक दूसरे के साथ सेल्फी लेने का सैलानियों में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed