सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Akhilesh Yadav has given ticket to shoe businessman Suresh Chand Kardam from Agra Loksabha election 2024

UP: अखिलेश यादव के इस कदम से भाजपा में बैचेनी, आगरा से ऐसे नेता पर लगाया दांव, जिनकी दूर-दूर तक नहीं थी उम्मीद

अमर उजाला न्यूज नेवर्क, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Tue, 02 Apr 2024 08:49 PM IST
सार

अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हर सीट से बेहद ही सोच समझकर प्रत्याशियों का चयन किया है। वहीं आगरा से ऐसे प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है, जिनकी दूर-दूर तक उम्मीद नहीं थी। 
 

विज्ञापन
Akhilesh Yadav has given ticket to shoe businessman Suresh Chand Kardam from Agra Loksabha election 2024
अखिलेश यादव। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समाजवादी पार्टी ने आगरा लोकसभा सीट पर जूता कारोबारी सुरेश चंद कर्दम को टिकट दिया है। सोमवार रात सपा ने उनके नाम की घोषणा की। अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित आगरा सीट पर सपा ने जाटव कार्ड खेला है। पिछले 10 दिनों से सपा में प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन चल रहा था। कई नाम शामिल थे। लेकिन, नए चेहरे के रूप में सुरेश चंद को मौका मिला। 
Trending Videos


 

63 वर्षीय सुरेश 24 साल पहले वर्ष 2000 में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से आगरा नगर निगम के मेयर का चुनाव लड़ चुके हैं। तब वह दूसरे नंबर पर रहे थे। कम अंतर से चुनाव हार गए थे। कारोबारी होने के कारण सुरेश किसी दल में पदाधिकारी नहीं रहे। कई नामदारों की जगह सपा ने उन्हें टिकट दिया। सपा इस बार पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) के नारे पर चुनाव लड़ रही है। सुरेश चंद कर्दम आगरा के अनुसूचित वर्ग से आते हैं।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

अमर उजाला से सुरेश चंद कर्दम ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के अनुसार चुनाव लडूंगा। पिछले महीने सपा ने रामजी लाल सुमन को राज्य सभा भेजा था। सुमन को सांसद बनाने के पीछे भी अनुसूचित वर्ग को साधना था। अब सपा ने आगरा से जाटव कार्ड खेला है। इंडिया गठबंधन में शामिल सपा के खाते में टिकट बंटवारे में आगरा लोकसभा सीट आई है। कांग्रेस को फतेहपुर सीकरी सीट मिली है। 1999 से 2009 तक आगरा सीट से समाजवादी पार्टी से राज बब्बर दो बार सांसद बने थे। तब उन्होंने भाजपा के भगवान शंकर रावत को हराया था।
 

एक तीर से दो निशाने
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जूता कारोबारी सुरेश चंद कर्दम को टिकट देकर एक तीर से दो निशाने साधे हैं। सुरेश चंद कर्दम के रूप में आगरा से भाजपा को टक्कर देने के लिए मजबूत प्रत्याशी ही नहीं खोजे, बल्कि बसपा के वोट बैंक में शेंध लगाने का भी कार्य किया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed