सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Be it disabled or widow pension beneficiaries are getting tension

UP: दिव्यांग हो या विधवा पेंशन, लाभार्थियों को दे रही टेंशन... बेनतीजा साबित हो रही दौड़

ज्योत्यवेंद्र दुबे, संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Sat, 11 Jan 2025 10:38 AM IST
सार

सरकार समाज के अलग-अलग वर्गों के लिए पेंशन योजनाएं संचालित कर रही है। इसका जिम्मा भी अलग-अलग विभागों पर है। लेकिन, पेंशन लाभार्थियों के लिए टेंशन बनती जा रही है। विधवा हों या फिर दिव्यांग सबकी टेंशन एक जैसी ही है। विकास भवन में भी इनकी दौड़ बेनतीजा साबित हो रही है।

 

विज्ञापन
Be it disabled or widow pension beneficiaries are getting tension
पेंशन कार्यालय - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधवा (निराश्रित) पेंशन योजना के संचालन की जिम्मेदारी प्रोबेशन विभाग की है। दिव्यांग पेंशन का जिम्मा दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग पर है। दोनों ही लाभार्थियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये की पेंशन मिलती है। पेंशन साल में चार बार तीन-तीन हजार रुपये की किस्त के रूप में सीधे खाते में जाती है। पेंशन कब टेंशन देने लगती है, इसका भरोसा नहीं होता है।
Trending Videos


खाते में पेंशन न पहुंचने पर उसकी जानकारी करने लाभार्थी विभागीय कार्यालय पहुंचते हैं। यहां टेंशन कम तो नहीं होती बल्कि बढ़ ही जाती है। कभी विभागीय कर्मचारी पोर्टल पर डाटा उपलब्ध न होने की बात कहते हैं तो कभी खाते को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) लिंक कराने की बात कहते हैं। कोई जवाब नहीं होता तो इंतजार करने की बात कह लौटा दिया जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन



 

300 से 400 तक पहुंचते हैं लोग
दोनों विभागों में पेंशन की जानकारी करने 300 से 400 लोग पहुंचते हैं। इनमें 80 प्रतिशत पुराने पेंशनधारक और 20 प्रतिशत नए आवेदनकर्ता शामिल रहते हैं।

 

खाता लिंक न होने से रुकी
जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी ज्ञान देवी ने बताया कि खाते एनपीसीआई न होने या आधार लिंक न होने के चलते दिव्यांगजन की पेंशन रुकी है। बैंक में तो पेंशनधारकों को खुद ही जाकर खाते की एनपीसीआई करानी होगी। आधार लिंक कराने का काम किया जा रहा है।

 

कराया जा रहा समाधान
जिला प्रोबेशन अधिकारी अजय पाल ने बताया कि पेंशन पहले खाते में जाती थी, लेकिन अब आधार बेस्ड भुगतान होने के बाद आधार से लिंक दूसरे खातों में पेंशन जा रही है। वहीं कुछ लाभार्थियों ने खातों में एनपीसीआई लिंक नहीं कराया है। इसके कारण समस्या आ रही है। कार्यालय आने वाले सभी लाभार्थियों का समाधान कराया जा रहा है।
 

पड़ताल...
केस 1: शाहगंज स्थित पृथ्वीनाथ फाटक निवासी राजकुमारी देवी ने 2023 में विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया था। उन्हें दो बार पेंशन मिली भी। एक साल से पेंशन नहीं आ रही है। वो कई बार विकास भवन स्थित प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय आ चुकी हैं। शुक्रवार को भी आईं लेकिन बाबू ने जल्द पेंशन आने की बात कहकर लौटा दिया।
 

केस 2: विकास खंड खेरागढ़ के गांव समाधि खानपुर निवासी रामवीर सिंह पैरों से दिव्यांग हैं। कड़ाके की सर्दी में वो विकास भवन स्थित दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय में पेंशन की जानकारी करने पहुंचे। यहां उन्होंने अपने अभिलेख दिखाए, लेकिन पेंशन पोर्टल पर उनका डाटा नहीं मिला। विभागीय कर्मी ने उन्हें पासबुक लाने की बात कहकर लौटा दिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed