{"_id":"67aacee5575423dd270c7422","slug":"bhoomi-pujan-still-290-projects-did-not-come-out-of-papers-two-years-have-passed-since-global-investor-summit-2025-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को दो साल बीते, भूमि पूजन भी हो गया; फिर भी कागजों से बाहर नहीं आए 290 प्रोजेक्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को दो साल बीते, भूमि पूजन भी हो गया; फिर भी कागजों से बाहर नहीं आए 290 प्रोजेक्ट
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 11 Feb 2025 09:45 AM IST
सार
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हस्ताक्षरित हुए 1221 एमओयू में 546 का भूमि पूजन हुआ, जिसमें से 256 शुरू हो सके। 290 प्रोजेक्ट अब भी कागजों से बाहर नहीं आए हैं।
विज्ञापन
निवेश व वाणिज्य बंधु बैठक में समीक्षा करते मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दो साल बीतने के बाद भी निवेश पूरी तरह से धरातल पर नहीं उतर सका है। पिछले साल हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आए 546 प्रोजेक्ट में से महज 256 ही धरातल पर उतर पाए हैं। 290 एमओयू अभी भी कागजों से बाहर नहीं आए। किसी के लिए जमीन नहीं मिल रही तो कोई एनओसी और अन्य कागजी औपचारिकताएं पूरी करने में लगा है। मंडल में 1221 एमओयू हुए थे।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को निवेश प्रस्तावों पर मंडलीय उद्योग बंधु बैठक में चर्चा की गई। संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि यूपीसीडा, विकास प्राधिकरण, पर्यटन के बड़े निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की तैयारी है। सभी विभागों के समन्वय से निवेशकों की दिक्कतें दूर कराई जा रही हैं। 256 के अलावा 45 नई इकाइयां और निवेश के लिए तैयार हो गई हैं। 6 एमओयू निरस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा के अलावा फिरोजाबाद, मथुरा व मैनपुरी में भी निवेश को धरातल पर उतारने के लिए कवायद चल रही है।
80 करोड़ से बनेगा यूपीएसआईडीसी नाला
यूपीएसआईडीसी सिकंदरा क्षेत्र में वर्षा जल निकासी के लिए एडीए ने 80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। बैठक में मुख्य अभियंता ने बताया कि नाले के पानी को रेलवे लाइन, हाईवे को पार कराते हुए यमुना नदी में मिलाया जाएगा। नगर आयुक्त को नाला निर्माण की जांच के निर्देश दिए हैं।
Trending Videos
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को निवेश प्रस्तावों पर मंडलीय उद्योग बंधु बैठक में चर्चा की गई। संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि यूपीसीडा, विकास प्राधिकरण, पर्यटन के बड़े निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने की तैयारी है। सभी विभागों के समन्वय से निवेशकों की दिक्कतें दूर कराई जा रही हैं। 256 के अलावा 45 नई इकाइयां और निवेश के लिए तैयार हो गई हैं। 6 एमओयू निरस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगरा के अलावा फिरोजाबाद, मथुरा व मैनपुरी में भी निवेश को धरातल पर उतारने के लिए कवायद चल रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
80 करोड़ से बनेगा यूपीएसआईडीसी नाला
यूपीएसआईडीसी सिकंदरा क्षेत्र में वर्षा जल निकासी के लिए एडीए ने 80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। बैठक में मुख्य अभियंता ने बताया कि नाले के पानी को रेलवे लाइन, हाईवे को पार कराते हुए यमुना नदी में मिलाया जाएगा। नगर आयुक्त को नाला निर्माण की जांच के निर्देश दिए हैं।