{"_id":"68ccc4f673ce617675048a46","slug":"billa-who-beat-up-bjp-leader-s-uncle-arrested-2025-09-19","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: भाजपा नेता के चाचा की पिटाई करने वाला बिल्ला गिरफ्तार, बीच सड़क पर फाड़ दिए थे कपड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भाजपा नेता के चाचा की पिटाई करने वाला बिल्ला गिरफ्तार, बीच सड़क पर फाड़ दिए थे कपड़े
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 19 Sep 2025 08:20 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में भाजपा नेता के चाचा को बीच सड़क पर पीटा गया। उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

भाजपा नेता के चाचा को बीच सड़क पर लाठी-डंडों से पीटा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के थाना एत्माउद्दाैला के पीलाखार पुलिया पर रास्ते से बाइक हटाने के विवाद में भाजपा नेता के चाचा पर हमला किया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी जिम ट्रेनर बिल्ला यादव को गिरफ्तार किया है। उधर, भाजपा नेता का कहना है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है।

नगला बिहारी, एत्माद्दाैला निवासी खुशीराम बुधवार को नाती को स्कूल से घर ला रहे थे। पीलाखार पुलिया पर बाइक सवार जिम ट्रेनर बिल्ला यादव से रास्ते से हटने के लिए बोला था। आरोप है कि बिल्ला यादव ने साथियों के साथ हमला बोला। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसीपी छत्ता पीयूष कांत राय ने बताया कि बिल्ला यादव उर्फ बबलू यादव, आशीष गोस्वामी, जतिन, आरके और 6 अज्ञात आरोपी हैं। केस में लगी धाराओं में सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है।
उधर, भाजपा पार्षद विजय वर्मा ने बताया कि उनके चाचा पर जानलेवा हमला किया गया। इसके बावजूद पुलिस ने गंभीर धाराएं नहीं लगाईं। इससे हमलावरों के हाैसले बुलंद हैं। परिवार दहशत में हैं। दोबारा भी हमला हो सकता है।