{"_id":"68052ab59ee0e1c91007ea60","slug":"bjp-wants-to-remain-in-power-through-communal-politics-mainpuri-news-c-25-agr1004-742414-2025-04-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: वक्फ कानून को लेकर डिंपल यादव का जवाब, बोलीं-मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा...बयानों पर लगे अंकुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: वक्फ कानून को लेकर डिंपल यादव का जवाब, बोलीं-मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा...बयानों पर लगे अंकुश
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Mon, 21 Apr 2025 12:45 PM IST
सार
Dimple Yadav: सपा सांसद डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान वक्फ कानून पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने साफ कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है।
विज्ञापन
किशनी में पत्रकार वार्ता के दौरान बोलतीं सांसद डिंपल यादव।
- फोटो : किशनी में पत्रकार वार्ता के दौरान बोलतीं सांसद डिंपल यादव।
विज्ञापन
विस्तार
मैनपुरी के किशनी में आईं सांसद डिंपल यादव ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। वक्फ बोर्ड बिल पर डिंपल यादव ने कहा कि मुझे सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में रहने के लिए सांप्रदायिक राजनीति की रणनीति बना रही है। भाजपा के पास युवाओं के लिए रोजगार नहीं है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई कार्य योजना नहीं है। भाजपा सरकार समाज में बंटवारे की राजनीति कर रही है।
Trending Videos
रविवार को पूर्व प्रधान मुन्नी देवी के आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। ग्राम प्रधान ब्रजभूषण यादव व जिला पंचायत सदस्य डॉ.गजराज यादव से शोक संवेदना व्यक्त की। शनिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक बयान में कहा था कि तालग्राम में भाजपाइयों ने खुद एक मंदिर में मांस रखवाया फिर उसके बाद दंगा हुआ। बाद में पुलिस ने भाजपाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। महंगाई सें लोग बेहाल हैं। अमेरिका लगातार भारत को लताड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की एक मर्यादा है लेकिन भाजपा देश को लोकतांत्रिक तरीके से न चलाकर अपने तरीके से चलाना चाह रही है। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, विधायक ब्रजेश कठेरिया, पूर्व विधायक संध्या कठेरिया, पूर्व विधायक राजकुमार उर्फ राजू यादव, इंजी.रामपाल यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि डैनी यादव, सुमन यादव, रेखा यादव, मंगलामुखी रजनी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - UP: दुष्कर्म पीड़ित बालिका के घर पहुंचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन...ये क्या कह दिया, बयान हुआ वायरल
ये भी पढ़ें - UP: दुष्कर्म पीड़ित बालिका के घर पहुंचे सपा सांसद रामजीलाल सुमन...ये क्या कह दिया, बयान हुआ वायरल
लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान नहीं कर रही भाजपा
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने सैफई में पत्रकारों से बातचीत में ये विचार व्यक्त किए। भाजपा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान नहीं कर रही है। भाजपा किस तरह की व्यवस्था देश पर लागू करना चाहती है, यह बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने नेताओं के बयान से भले ही किनारा कर लिया हो, लेकिन इस पर अंकुश लगना चाहिए।
मैनपुरी से समाजवादी पार्टी के सांसद डिंपल यादव ने सैफई में पत्रकारों से बातचीत में ये विचार व्यक्त किए। भाजपा देश के लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान नहीं कर रही है। भाजपा किस तरह की व्यवस्था देश पर लागू करना चाहती है, यह बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने नेताओं के बयान से भले ही किनारा कर लिया हो, लेकिन इस पर अंकुश लगना चाहिए।