{"_id":"68f992c3790f0ad2a205384b","slug":"clash-near-police-booth-in-agra-s-khandauli-over-banana-cart-placement-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: केले की ठेले लगाने पर विवाद, बांट-तराजू बना लिए हथियार...बीच सड़क पर हुए झगड़े का वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: केले की ठेले लगाने पर विवाद, बांट-तराजू बना लिए हथियार...बीच सड़क पर हुए झगड़े का वीडियो हुआ वायरल
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 23 Oct 2025 08:17 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के पड़ाव चौराहे पर फल विक्रेताओं में झगड़ा हो गया। इस दौरान जमकर चले लाठी-डंडे चले। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

झगड़ा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के खंदौली के पड़ाव चौराहा पर पुलिस बूथ के पास बुधवार दोपहर को मामूली विवाद ने बवाल का रूप ले लिया। केले का ठेला लगाने के विवाद में दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के बाद बांट और तराजू से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। पुलिस के सामने ही दोनों पक्षों के करीब एक एक दर्जन लोग लड़ते रहे। इससे चौराहे पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
मोहल्ला व्यापारियन, खंदौली निवासी समीर पुलिस बूथ के पास केले का ठेला लगाए हुए था। पास में ही रामसहाय ठेले वाले से ठेला आगे लगाने को लेकर समीर का विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के एक एक दर्जन लोग आमने-सामने आ गए। वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद लाठी-डंडे ले आए। सभी ने हाथों में तराजू और बांट भी लिए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।
मगर कुछ नहीं कर सकी। इन लोगों की संख्या अधिक थी। पुलिस के सामने ही 15 मिनट तक झगड़ते रहे। मारपीट में समीर, मोहम्मद अस्क और साबिर घायल हो गए। पुलिस ने उनको मेडिकल के लिये भेजा। मामले में दोनों पक्षों के करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज किया है। 6 हिरासत में लिए गए हैं।

Trending Videos
मोहल्ला व्यापारियन, खंदौली निवासी समीर पुलिस बूथ के पास केले का ठेला लगाए हुए था। पास में ही रामसहाय ठेले वाले से ठेला आगे लगाने को लेकर समीर का विवाद हो गया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों के एक एक दर्जन लोग आमने-सामने आ गए। वह गाली गलौज करने लगे। इसके बाद लाठी-डंडे ले आए। सभी ने हाथों में तराजू और बांट भी लिए थे। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
मगर कुछ नहीं कर सकी। इन लोगों की संख्या अधिक थी। पुलिस के सामने ही 15 मिनट तक झगड़ते रहे। मारपीट में समीर, मोहम्मद अस्क और साबिर घायल हो गए। पुलिस ने उनको मेडिकल के लिये भेजा। मामले में दोनों पक्षों के करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एसीपी एत्मादपुर देवेश सिंह ने बताया कि एक पक्ष की तहरीर पर केस दर्ज किया है। 6 हिरासत में लिए गए हैं।