{"_id":"68f9968c192bc5555701e7e9","slug":"man-visits-delhi-for-wife-s-treatment-returns-to-find-home-robbed-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra: पत्नी का इलाज कराने गए थे दिल्ली, घर से लाखों के जेवर हो गए चोरी...भाई-भाभी पर गहराया शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra: पत्नी का इलाज कराने गए थे दिल्ली, घर से लाखों के जेवर हो गए चोरी...भाई-भाभी पर गहराया शक
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 23 Oct 2025 08:14 AM IST
विज्ञापन
सार
पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गए परिवार के घर से चोरी हो गई। पीड़ित ने भाई-भाभी पर चोरी का शक करते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के शाहगंज के वेस्ट अर्जुन नगर में एक युवक पत्नी का इलाज कराने दिल्ली गया। इधर, घर का ताला तोड़कर नकदी और लाखों रुपये के जेवर चोर समेट ले गए। पीड़ित ने भाई और भाभी पर शक जताते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित मनीष चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह 8 अक्तूबर को पत्नी मंजू का इलाज कराने एम्स, दिल्ली गए थे। घर पर दो बेटियां थीं। उनकी देखभाल के लिए अपने मित्र राम कृपाल शर्मा से कहकर गए थे। बेटियां 15 अक्तूबर की रात ताला लगाकर राम कृपाल के घर सोने चली गईं। सुबह जब कोचिंग जाने के लिए लौटीं तो ताला टूटा देखा।
उन्होंने राम कृपाल को फोन कर बुलाया। घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। सामान इधर-उधर बिखरा था। वह इलाज कराने के बाद घर लौटे। उन्होंने अपने भाई मनोज और भाभी पर शक जाहिर करते शिकायत की है।

Trending Videos
पीड़ित मनीष चौधरी ने पुलिस को बताया कि वह 8 अक्तूबर को पत्नी मंजू का इलाज कराने एम्स, दिल्ली गए थे। घर पर दो बेटियां थीं। उनकी देखभाल के लिए अपने मित्र राम कृपाल शर्मा से कहकर गए थे। बेटियां 15 अक्तूबर की रात ताला लगाकर राम कृपाल के घर सोने चली गईं। सुबह जब कोचिंग जाने के लिए लौटीं तो ताला टूटा देखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने राम कृपाल को फोन कर बुलाया। घर के अंदर अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। सामान इधर-उधर बिखरा था। वह इलाज कराने के बाद घर लौटे। उन्होंने अपने भाई मनोज और भाभी पर शक जाहिर करते शिकायत की है।