{"_id":"685e0b6d3aa25015320e2fc1","slug":"dumper-came-in-front-of-the-car-of-bjp-mla-narrowly-escaped-from-getting-hit-family-was-terrified-2025-06-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: भाजपा विधायक की कार के सामने आया डंपर, टकराने से बाल-बाल बची...दहशत में परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: भाजपा विधायक की कार के सामने आया डंपर, टकराने से बाल-बाल बची...दहशत में परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Fri, 27 Jun 2025 08:39 AM IST
सार
फिरोजाबाद के टूंडला से भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर की कार डंपर से टकराने से बच गई। चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। कार में विधायक का परिवार था। हादसे में पूरा परिवार बाल-बाल बच गया।
विज्ञापन
भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
आगरा से परिवार सहित बुधवार रात्रि लौट रहे विधायक की कार पर मिट्टी से भरे एक डंपर ने चढ़ाने का प्रयास किया। उनके चालक की सूझबूझ से वह और उनका परिवार बच गया। घटना के बाद चालक डंपर को छोड़कर मौके से भाग गया।
भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर रात्रि 10 बजे करीब परिवार के साथ आगरा से घर लौट रहे थे। ओवर ब्रिज के नीचे सुभाष चौराहे पर उनकी कार पहुंची। तभी तेज गति से मिट्टी से भरे डंपर से उनकी कार टकराने से बच गई। आरोप है कि चालक ने उनकी गाड़ी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उनके चालक ने कार को तेजी से दूसरी ओर मोड़ते हुए बचा लिया।
ये भी पढ़ें - UP: गणित का शिक्षक गिरफ्तार...छात्रा के सामने रखी थी घिनौनी शर्त, मजबूरी में उसने उठाया ये कदम
Trending Videos
भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर रात्रि 10 बजे करीब परिवार के साथ आगरा से घर लौट रहे थे। ओवर ब्रिज के नीचे सुभाष चौराहे पर उनकी कार पहुंची। तभी तेज गति से मिट्टी से भरे डंपर से उनकी कार टकराने से बच गई। आरोप है कि चालक ने उनकी गाड़ी पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। गनीमत रही कि उनके चालक ने कार को तेजी से दूसरी ओर मोड़ते हुए बचा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - UP: गणित का शिक्षक गिरफ्तार...छात्रा के सामने रखी थी घिनौनी शर्त, मजबूरी में उसने उठाया ये कदम
घटना के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया। उनकी सूचना पर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने डंपर को एफएच मेडिकल पुलिस चौकी भिजवाया दिया। सीओ अमरीश कुमार का कहना है कि विधायक की कार के आगे डंपर आ गया था, टकराया नहीं। मिट्टी का अवैध खनन नहीं हो रहा, डंपर सरकारी कार्य के लिए मिट्टी ला रहा था। डंपर चालक की लापरवाही पर उसका चालान किया गया है।
ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया प्रेमियों को शर्म न आई: जिस बच्ची को देह व्यापार में धकेला गया, उसे ही कर डाला बदनाम; केस हुआ दर्ज
ये भी पढ़ें - सोशल मीडिया प्रेमियों को शर्म न आई: जिस बच्ची को देह व्यापार में धकेला गया, उसे ही कर डाला बदनाम; केस हुआ दर्ज
अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा मिट्टी खनन-विधायक
विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर बुधवार रात्रि हुई घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि टूंडला में अधिकारियों की मिली भगत से खनन हो रहा है। वे अपने चहेते लोगों को ही मिट्टी खोदने की स्वीकृति दे रहे हैं। इसके चलते खनन माफिया मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी खनन अगर स्वीकृति से हो रही है तो खनन का काम रात्रि में नहीं दिन में होना चाहिए।
विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर बुधवार रात्रि हुई घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि टूंडला में अधिकारियों की मिली भगत से खनन हो रहा है। वे अपने चहेते लोगों को ही मिट्टी खोदने की स्वीकृति दे रहे हैं। इसके चलते खनन माफिया मनमानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिट्टी खनन अगर स्वीकृति से हो रही है तो खनन का काम रात्रि में नहीं दिन में होना चाहिए।