{"_id":"61eeea3ae53b88214d0afae9","slug":"electric-poles-broken-people-are-in-panic-mainpuri-news-agr52229986","type":"story","status":"publish","title_hn":"जर्जर पोल दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जर्जर पोल दे रहे दुर्घटनाओं को आमंत्रण जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
विज्ञापन


मैनपुरी। शहर में वर्षों पहले लगाए गए बिजली के खंभे जर्जर हो गए हैं। कुछ खंभे नीचे से गल गए हैं, तो कुछ तारों के बोझ से झुक गए हैं। ऐसे ही खंभे मोहल्ला खरगजीत नगर और छपट्टी में भी हैं। आसपास के लोगों और राहगीरों को हर समय हादसे की आशंका रहती है। लोगों का आरोप है कि उन्होंने शिकायत की, लेकिन न तो विद्युत निगम ने ध्यान दिया और न नगर पालिका ने। अगर किसी दिन खंभा जमीन पर गिरा तो हादसा हो सकता है।
मोहल्ला खरगजीत नगर
यहां मुख्य गली में सीआरबी स्कूल के पास बिजली का खंभा नीचे से जंग खा गया है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी विद्युत निगम और नगर पालिका प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। दो दिन पहले यह खंभा टूट गया और दूसरी ओर दीवार के सहारे टिक गया है।
मोहल्ले में लोहे का खंभा दो दिन पूर्व टूटकर दूसरी तरफ दीवार पर टिक गया है। इसकी शिकायत नगर पालिका और विद्युत निगम से गई है। अभी तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
-शिवम कुमार, खरगजीत नगर
बिजली का खंभा टूटने की शिकायत नगर पालिका और विद्युत निगम से की गई है। अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। खंभा नीचे गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है।
-मोहित कुमार, खरगजीत नगर
मोहल्ला छपट्टी
यहां बिजली का एक खंभे के नीचे का हिस्सा गल गया। कई माह से लोग इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन और विद्युत निगम से कर रहे थे। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सात दिन पहले यह खंभा नीचे से टूटकर एक पेड़ के सहारे टिक गया।
बिजली विभाग को चेकिंग अभियान चलाकर जर्जर खंभे बदलने चाहिए। मोहल्ले में जर्जर खंभा शिकायत के बाद भी नहीं बदला जा सका है। हादसा होने पर कौन जिम्मेदार होगा।
सुधीर कुमार, छपट्टी
मोहल्ले में एक खंभा टूटकर पेड़ के सहारे टिक गया है। मोहल्लावासियों ने विद्युत निगम और नगर पालिका को इसकी सूचना दी है। नया खंभा नहीं लगाया गया है।
सचिन पिपिल, छपट्टी
नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटों के खंभे बदलवाए जा रहे हैं। विद्युत निगम को खंभा बदलवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जल्द ही शहर से जर्जर खंभे हटाए जाएंगे।
-लालचंद भारती, ईओ नगर पालिका
अगर कहीं बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त है तो उसे तत्काल बदलवाया जाएगा। वैसे अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर से भी पेट्रोलिंग करते हैं।
अतुल अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम
विज्ञापन
Trending Videos
मोहल्ला खरगजीत नगर
यहां मुख्य गली में सीआरबी स्कूल के पास बिजली का खंभा नीचे से जंग खा गया है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी विद्युत निगम और नगर पालिका प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। दो दिन पहले यह खंभा टूट गया और दूसरी ओर दीवार के सहारे टिक गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोहल्ले में लोहे का खंभा दो दिन पूर्व टूटकर दूसरी तरफ दीवार पर टिक गया है। इसकी शिकायत नगर पालिका और विद्युत निगम से गई है। अभी तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है।
-शिवम कुमार, खरगजीत नगर
बिजली का खंभा टूटने की शिकायत नगर पालिका और विद्युत निगम से की गई है। अभी तक मरम्मत नहीं हुई है। खंभा नीचे गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है।
-मोहित कुमार, खरगजीत नगर
मोहल्ला छपट्टी
यहां बिजली का एक खंभे के नीचे का हिस्सा गल गया। कई माह से लोग इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन और विद्युत निगम से कर रहे थे। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। सात दिन पहले यह खंभा नीचे से टूटकर एक पेड़ के सहारे टिक गया।
बिजली विभाग को चेकिंग अभियान चलाकर जर्जर खंभे बदलने चाहिए। मोहल्ले में जर्जर खंभा शिकायत के बाद भी नहीं बदला जा सका है। हादसा होने पर कौन जिम्मेदार होगा।
सुधीर कुमार, छपट्टी
मोहल्ले में एक खंभा टूटकर पेड़ के सहारे टिक गया है। मोहल्लावासियों ने विद्युत निगम और नगर पालिका को इसकी सूचना दी है। नया खंभा नहीं लगाया गया है।
सचिन पिपिल, छपट्टी
नगर पालिका की स्ट्रीट लाइटों के खंभे बदलवाए जा रहे हैं। विद्युत निगम को खंभा बदलवाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। जल्द ही शहर से जर्जर खंभे हटाए जाएंगे।
-लालचंद भारती, ईओ नगर पालिका
अगर कहीं बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त है तो उसे तत्काल बदलवाया जाएगा। वैसे अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर से भी पेट्रोलिंग करते हैं।
अतुल अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम