सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Entry to Taj Mahal will be on the lines of Metro, gates will be automatic

Agra News: मेट्रो की तर्ज पर होगी ताज में एंट्री, ऑटोमेटिक होंगे गेट

Agra Bureau आगरा ब्यूरो
Updated Fri, 26 Sep 2025 05:05 AM IST
विज्ञापन
सार

आगरा में ताजमहल के प्रवेश और निकासी गेटों को अब मेट्रो की तर्ज पर स्मार्ट बनाया जाएगा। एएसआई ने भीड़ और विवाद कम करने के लिए यह प्रस्ताव तैयार किया है। टिकट बुकिंग के लिए चैटबॉट सुविधा भी शुरू की गई है।

Entry to Taj Mahal will be on the lines of Metro, gates will be automatic
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आगरा। ताज का दीदार करने के लिए सैलानियों को अब गेट पर भीड़ से जूझना नहीं पड़ेगा। प्रवेश और निकासी के लिए बनाए गए चेकिंग गेटों को अब मेट्रो की तरह स्मार्ट बनाया जाएगा। सैलानी कार्ड या टोकन को स्क्रीन पर टच कराकर प्रवेश और निकासी कर सकेंगे।
Trending Videos


हाल ही में बाहर निकलते समय इन गेटों पर लगने वाली भीड़ की वजह से हुए विवाद के बाद एएसआई ने इस प्रस्ताव पर काम शुरू कर दिया है। दरअसल, मेट्रो स्टेशनों पर टिकट लेने के बाद लोगों को चेकिंग बैरियर पर लगी स्क्रीन पर अपना टोकन टच कराना होता है। इसके बाद गेट खुल जाते हैं और यात्री परिसर के अंदर या बाहर चले जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


ताजमहल में भी कुछ इसी तरह की व्यवस्था के लिए एएसआई प्रस्ताव तैयार कर रहा है। वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी के बाद कार्रवाई की जाएगी।

पहले जो बैरियर लगाए गए थे उनमें, हाई वैल्यू टिकट धारकों के लिए अलग से प्रवेश-निकासी के लिए एक पैसेज रखा गया था। चूंकि अब सभी के लिए सामान्य रूप से प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है। ऐसे में इस तरह की वीआईपी व्यवस्था को खत्म किया जाएगा। इससे न तो विवाद होगा, न ही किसी को भेदभाव महसूस होगा।


चैटबॉट के जरिये होगी टिकटों की बुकिंग
आगरा। ताज, फतेहपुर सीकरी से लेकर देशभर के तमाम स्मारकों के टिकटों की बुकिंग के लिए अब वेबसाइट पर नहीं जाना पड़ेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने पर्यटकों की सुविधा के लिए एक ऑटोमेटेड रिप्लाई चैटबॉट तैयार किया है। टिकट बुकिंग के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर 8422889057 पर जैसे ही हाय लिखकर भेजा जाएगा, चैटबॉट जवाब देना शुरू करेगा। टिकट बुकिंग के ऑप्शन पर क्लिक करते ही एएसआई की वेबसाइट पर वह पहुंचा देगा। इसके बाद तारीख, शहर तय करने के बाद अपनी नागरिकता, पहुंचने की टाइमिंग बच्चों व बड़ों की संख्या बताकर अपना नाम व ब्योरा देकर टिकट आसानी से बुक किया जा सकेगा। इस दौरान सैलानी को यूपीआई या कार्ड के माध्यम से टिकट के लिए पेमेंट कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed