{"_id":"6843a88a42046d5ba70a91bc","slug":"female-soldier-of-merchant-navy-one-who-got-her-job-kept-robbing-her-of-her-dignity-2025-06-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: मर्चेंट नेवी की महिला कर्मचारी का यौन शोषण...जिसने लगवाई नौकरी, वो ही लूटता रहा आबरू, दर्ज हुआ केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मर्चेंट नेवी की महिला कर्मचारी का यौन शोषण...जिसने लगवाई नौकरी, वो ही लूटता रहा आबरू, दर्ज हुआ केस
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Sat, 07 Jun 2025 11:22 AM IST
सार
मर्चेंट नेवी की महिला जवान ने न्यू आगरा थाने में यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप उस पर जिसने महिला की मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाई थी।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
मर्चेंट नेवी में नौकरी लगने के बाद युवक ने 10 साल के प्रेम संबंध को दरकिनार कर दिया। युवती का आरोप है कि 10 साल तक उसका शोषण किया। सोशल मीडिया पर दूसरी लड़की के साथ शादी की फोटो देखकर युवती ने न्यू आगरा थाने में केस दर्ज कराया है।
ये भी पढ़ें - सोहेल के नहीं कांपे हाथ: गला दबाकर हत्या...फिर लाश को ईंट से कुचलता रहा, कत्ल की ऐसी वारदात; कांप गया कलेजा
Trending Videos
ये भी पढ़ें - सोहेल के नहीं कांपे हाथ: गला दबाकर हत्या...फिर लाश को ईंट से कुचलता रहा, कत्ल की ऐसी वारदात; कांप गया कलेजा
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी का लिया था फैसला
आवास विकास कॉलोनी की युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात 10 वर्ष पूर्व एटा के सराय भूले खान के भुवनेश राजपूत से हुई थी। काफी समय तक दोस्ती के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। भुवनेश के परिवार वालों ने रजामंदी दे दी मगर उसके परिजन तैयार नहीं हुए।
ये भी पढ़ें - UP: जम्मू से लापता सीआरपीएफ जवान दिल्ली के मुखर्जी नगर में मिले, ऐसी हो गई थी हालत...देखकर रो पड़े घरवाले
आवास विकास कॉलोनी की युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात 10 वर्ष पूर्व एटा के सराय भूले खान के भुवनेश राजपूत से हुई थी। काफी समय तक दोस्ती के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। भुवनेश के परिवार वालों ने रजामंदी दे दी मगर उसके परिजन तैयार नहीं हुए।
ये भी पढ़ें - UP: जम्मू से लापता सीआरपीएफ जवान दिल्ली के मुखर्जी नगर में मिले, ऐसी हो गई थी हालत...देखकर रो पड़े घरवाले
कई साल तक किया शारीरिक शोषण
इस पर वह अपना घर छोड़कर किराये पर रहने लगी। आरोपी ने इस दौरान शादी का वादा कर कई साल तक शारीरिक शोषण किया। इसी बीच भुवनेश की नौकरी मर्चेंट नेवी में लग गई। शादी होते ही आरोपी के परिजन मुकर गए। शादी के लिए 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगे।
ये भी पढ़ें - UP: क्या है भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स...जिसके नाम पर 600 से ज्यादा युवाओं से हुई ठगी, एक और पीड़ित आया सामने
इस पर वह अपना घर छोड़कर किराये पर रहने लगी। आरोपी ने इस दौरान शादी का वादा कर कई साल तक शारीरिक शोषण किया। इसी बीच भुवनेश की नौकरी मर्चेंट नेवी में लग गई। शादी होते ही आरोपी के परिजन मुकर गए। शादी के लिए 25 लाख रुपये की डिमांड करने लगे।
ये भी पढ़ें - UP: क्या है भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स...जिसके नाम पर 600 से ज्यादा युवाओं से हुई ठगी, एक और पीड़ित आया सामने
इंस्टाग्राम डीपी से सामने आई हकीकत
इसके बाद भी आरोपी उनसे मिलता रहा। उन्हें आरोपी के दोस्त के इंस्टाग्राम की डीपी पर भुवनेश की शादी की फोटो दिखाई दी। इसके बाद युवती ने भुवनेश के विरुद्ध न्यू आगरा थाने में केस दर्ज कराया है।
इसके बाद भी आरोपी उनसे मिलता रहा। उन्हें आरोपी के दोस्त के इंस्टाग्राम की डीपी पर भुवनेश की शादी की फोटो दिखाई दी। इसके बाद युवती ने भुवनेश के विरुद्ध न्यू आगरा थाने में केस दर्ज कराया है।