{"_id":"6148c08b8ebc3eb7806b7f9a","slug":"flood-of-reverence-gathered-on-the-ghats-for-the-wish-of-salvation-kasganj-news-agr508428238","type":"story","status":"publish","title_hn":"मोक्ष कामना के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोक्ष कामना के लिए घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
विज्ञापन

कासगंज सोरों की हरि की पौड़ी में गंगास्नान करते श्रद्घालु
- फोटो : KASGANJ
कासगंज। सोमवार को पितृ पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पितरों की आत्मा शांति और मोक्ष की कामना के लिए श्रद्धालुओं ने तर्पण किया। गंगा स्नान के बाद तर्पण कर ब्राह्मणों को भोज कराया और दान दक्षिणा दी। हर हर गंगे.. के जयकारे घाटों पर सुनाई देते रहे।
पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध पक्ष के पहले दिन सोमवार को सूकरक्षेत्र की हरि की पौड़ी के घाटों में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पितरों का श्राद्ध किया। गंगाजल से तर्पण किया। गंगा के हरिपदी, लहरा, कछला, कादरगंज घाटों पर श्रद्धालुओं ने जलदान किया। दूर दराज इलाकों से आने वाले श्रद्धालु तो एक दिन पूर्व ही गंगा घाटों पर पहुंचे और वहां धर्मशालाओं, पुरोहित आवासों, स्कूलों, घाट किनारे डेरा जमा लिया।
श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही गंगा स्नान कर पितरों का स्मरण करने लगे। सूर्योदय की घड़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितरों का स्मरण करके गंगाजल से तर्पण किया। इस तर्पण के दौरान श्रद्धालुओं ने कुश, तिल, जौ आदि हाथ में लेकर जलदान किया। सोरों की हरिपदी के घाटों पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, आगरा के श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने पुरोहितों के माध्यम से पूजा कर जलदान किया। वराह भूमि को नमन करते हुए श्रद्धालुओं ने यहां के पौराणिक मंदिरों आदि वराह मंदिर, रघुनाथजी, बालाजी, योगेश्वर, बटुकनाथ, द्वारिकाधीश, मानस मंदिर, भागीरथी गुफा, पंच महाशक्ति, सिद्ध हनुमान, सोमेश्वर, मनकामेश्वर में पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इसके अलावा लहरा घाट, कादरगंज घाट, कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को तर्पण कर याद किया और उनकी मोक्ष की कामना की।
विज्ञापन

Trending Videos
पितरों को प्रसन्न करने के लिए श्राद्ध पक्ष के पहले दिन सोमवार को सूकरक्षेत्र की हरि की पौड़ी के घाटों में श्रद्धालुओं ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ पितरों का श्राद्ध किया। गंगाजल से तर्पण किया। गंगा के हरिपदी, लहरा, कछला, कादरगंज घाटों पर श्रद्धालुओं ने जलदान किया। दूर दराज इलाकों से आने वाले श्रद्धालु तो एक दिन पूर्व ही गंगा घाटों पर पहुंचे और वहां धर्मशालाओं, पुरोहित आवासों, स्कूलों, घाट किनारे डेरा जमा लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रद्धालु ब्रह्म मुहूर्त के साथ ही गंगा स्नान कर पितरों का स्मरण करने लगे। सूर्योदय की घड़ी में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पितरों का स्मरण करके गंगाजल से तर्पण किया। इस तर्पण के दौरान श्रद्धालुओं ने कुश, तिल, जौ आदि हाथ में लेकर जलदान किया। सोरों की हरिपदी के घाटों पर राजस्थान, मध्यप्रदेश, आगरा के श्रद्धालु पहुंचे।
श्रद्धालुओं ने पुरोहितों के माध्यम से पूजा कर जलदान किया। वराह भूमि को नमन करते हुए श्रद्धालुओं ने यहां के पौराणिक मंदिरों आदि वराह मंदिर, रघुनाथजी, बालाजी, योगेश्वर, बटुकनाथ, द्वारिकाधीश, मानस मंदिर, भागीरथी गुफा, पंच महाशक्ति, सिद्ध हनुमान, सोमेश्वर, मनकामेश्वर में पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इसके अलावा लहरा घाट, कादरगंज घाट, कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपने पितरों को तर्पण कर याद किया और उनकी मोक्ष की कामना की।