सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Agra Gangster Mother Death News: Gangster mother dies of shock after police warns to seal her house in agra

आगरा: गैंगस्टर बेटे पर कार्रवाई, सदमे से मां की मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रख लगाया जाम

न्यूज डेस्क अमर उजाला, आगरा Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 10 Sep 2021 12:13 AM IST
विज्ञापन
सार

पुलिस ने बुधवार को नशे की दवाओं का अवैध कारोबार करने वाले गैंगस्टर संजीव गुप्ता सहित छह दवा माफिया की 6.16 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने संजीव गुप्ता के मकान के एक कमरे में ताला लगाया था। परिवार को 24 घंटे में घर खाली करने का समय दिया था। इसी सदमे से गैंगस्टर की मां की मौत हो गई। 

Agra Gangster Mother Death News: Gangster mother dies of shock after police warns to seal her house in agra
आगरा: सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन - फोटो : अमर उजाला
loader

विस्तार
Follow Us

आगरा में मकान जब्त होने के बाद नशे की दवाओं के अवैध कारोबार के मामले में जेल भेजे गए आरोपी न्यू आदर्श नगर निवासी संजीव कुमार गुप्ता की मां प्रेमलता की बृहस्पतिवार सुबह हृदय घात से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन की टीम ने पिता के नाम मकान को जब्त करने की कार्रवाई की। इसके सदमे में प्रेमलता की जान चली गई। परिजनों ने जब्तीकरण करने वाले पुलिस प्रशासन के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। शाम को परिजनों ने वाटर वर्क्स पर शव रखकर जाम लगाया। एक घंटे तक हंगामा हुआ। एसपी सिटी विकास कुमार के आश्वासन के बाद जाम खुल सका।

विज्ञापन
Trending Videos


संबंधित खबर- आगरा में बड़ी कार्रवाई: भाजपा नेता के पति समेत छह दवा माफिया की 6.16 करोड़ की संपत्ति कुर्क
विज्ञापन
विज्ञापन

 
जयपुरिया गैंग के अनिल द्वारिका उर्फ अनिल सिंधी उर्फ अनिल करीरा, सूर्यकांत गुप्ता, चंद्रकांत उर्फ पंकज गुप्ता, किशन कुमार अग्रवाल, अमित मित्तल और संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर की धारा 14 (1) के तहत संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई की थी।

 


 

 

Agra Gangster Mother Death News: Gangster mother dies of shock after police warns to seal her house in agra
आगरा: मृतका के शोकाकुल परिजन व रिश्तेदार - फोटो : अमर उजाला
न्यू आदर्श नगर निवासी संजीव कुमार गुप्ता के मकान और क्रेटा कार को जब्त करने, जबकि केनरा बैंक खाते में जमा 2.94 लाख रुपये को फ्रीज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, मकान में संजीव गुप्ता ने 21 लाख रुपये जीर्णोद्धार में खर्च किए थे। इसलिए मकान पर भी सील करने की कार्रवाई होनी थी। मगर, घर में परिवार रह रहा था। इस पर पुलिस संजीव गुप्ता के कमरे पर सील लगा आई थी। घर को खाली करने के लिए परिवार को 24 घंटे का समय दिया गया था। पुलिस ने संजीव कुमार गुप्ता को गैंगस्टर में जेल भी भेजा था।

नशे की दवाओं की कालाबाजारी: आगरा में भाजपा नेता के पति सहित दो गैंगस्टर गिरफ्तार

 

मां कागजात दिखाती रहीं, टीम 24 घंटे का समय देकर लौटी
संजीव गुप्ता के भाई अतुल गुप्ता ने बताया कि मकान पिता राजेंद्र नाथ गुप्ता के नाम पर है। यह वर्ष 1973 में खरीदा गया था। डेढ़ साल पहले पिता की मौत हो गई थी। इसलिए मकान पर हक मां प्रेम लता गुप्ता का था। इस संबंध में टीम को मां ने मकान के कागजात भी दिखाए, लेकिन पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने एक नहीं सुनी। उन्हें 24 घंटे का समय मकान खाली करने की कहकर चली गई। अतुल गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनसे दस लाख रुपये रिश्वत भी मांगी गई थी। इससे मां सदमे में आ गईं। उनकी हालत बिगड़ गई। बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे उनकी मौत हो गई। 

आक्रोशित परिजन शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे शव को वाटर वर्क्स चौराहे पर ले आए। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। इस दौरान मकान जब्त करने की कार्रवाई करने वाले पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। जानकारी पर एसपी सिटी विकास कुमार पहुंच गए। उन्होंने लोगों को समझाया। मेयर नवीन जैन पहुंचे। उन्होंने परिजनों से बात की। मेयर का कहना है कि परिजनों ने गलत कार्रवाई का आरोप लगाया। इस पर एसपी सिटी से बात की। कहा कि मुल्जिम पर कार्रवाई की जाए, न कि परिजनों पर। एसपी सिटी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर परिजनों ने जाम खोल दिया।

व्यापारियों ने भी जताया आक्रोश
घटना की जानकारी पर अखिल भारतीय माथुर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद दौनेरिया, व्यापारी नेता टीएन अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल, अमित ग्वाला आदि पहुंच गए। उन्होंने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाया। कहा कि पिता के नाम संपत्ति को जब्त करना न्यायोचित नहीं है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जानी चाहिए।
परिजनों का आरोप गलत
गैंगस्टर के मामले में नियमानुसार जब्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। परिजनों के आरोप गलत हैं। मुनिराज जी एसएसपी 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed