{"_id":"691f5d4c7bd7c7ef68013697","slug":"hospital-sealed-in-case-of-womans-death-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-139775-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: महिला की मौत मामले में अस्पताल को किया सील","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: महिला की मौत मामले में अस्पताल को किया सील
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 20 Nov 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सहावर। क्षेत्र के सोरों रोड स्थित गांव जमालपुर में महिला की मौत के मामले में अस्पताल को सील कर दिया गया है। विभाग की टीम ने अस्पताल पर नोटिस चस्पा कर जवाब मांगा है।
गला बलदेव निवासी राधा के सिर में दर्द होने पर बुधवार को परिजन ने श्री नाथ हॉस्पिटल जमालपुर में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पति पवन कुमार ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अधीक्षक डॉ मशकूर आलम ने अपनी टीम के साथ क्लीनिक को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया।
टीम ने तीन दिन में घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है। पति ने पुलिस को तहरीर दी है। सीओ साहिदा नसरीन ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल सील कर दिया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गला बलदेव निवासी राधा के सिर में दर्द होने पर बुधवार को परिजन ने श्री नाथ हॉस्पिटल जमालपुर में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। पति पवन कुमार ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर अधीक्षक डॉ मशकूर आलम ने अपनी टीम के साथ क्लीनिक को सील कर नोटिस चस्पा कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने तीन दिन में घटना को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं इस मामले में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है। पति ने पुलिस को तहरीर दी है। सीओ साहिदा नसरीन ने बताया कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल सील कर दिया गया है। नोटिस का जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।