{"_id":"6945c198f30dbcd29c07c27a","slug":"karamchandani-cup-lawrence-united-and-pauls-titan-won-their-matches-agra-news-c-365-1-sagr1044-105752-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"करमचंदानी कप : लॉरेंस यूनाइटेड और पॉल्स टाइटन ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
करमचंदानी कप : लॉरेंस यूनाइटेड और पॉल्स टाइटन ने जीते मैच
विज्ञापन
सेंट पीटर्स की टीम
विज्ञापन
आगरा। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से आयोजित करमचंदानी बास्केटबॉल कप के लिए दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में लॉरेंस यूनाइटेड ने फ्रांसिस एवेंजर्स को 37-7 से पराजित किया।
लॉरेंस यूनाइटेड के केशव यादव को स्टार्स वर्ग का और ताहिर अहमद को लीजेंड वर्ग का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र नितिन मेहरोत्रा ने दिया। फ्रांसिस एवेंजर्स के रिधिम गर्ग ने 2 और निष्कर्ष दोनेरिया ने 5 अंक अर्जित किए।
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और पॉल्स टाइटन के बीच खेला गया। जिसमे पॉल्स टाइटन ने 25-20 से विजय प्राप्त की। लीजेंड वर्ग में अमर नायर ( 8 अंक) को और स्टार्स वर्ग में आकाश उपाध्याय (6 अंक) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने दिया। पीटर्स सुपरकिंग्स के शिराज और निनाद ने 7-7 व अमन गुप्ता ने 5 अंकों ने अंकों का योगदान दिया।
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ. एल्विन पिंटो, भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, डॉ. राजीव फिलिप, रामानंद चौहान, अनमोल कोहली, कौशलेंद्र सिंह, अंकुर सिंह, प्रदीप चौहान, अंकुर अग्रवाल, तरुण, अमित गुप्ता, अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।
मैच में आज
शनिवार को पहला मैच दोपहर 2:30 बजे से पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड और दूसरा मैच 3:30 बजे से पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स के मध्य खेला जाएगा।
Trending Videos
लॉरेंस यूनाइटेड के केशव यादव को स्टार्स वर्ग का और ताहिर अहमद को लीजेंड वर्ग का प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र नितिन मेहरोत्रा ने दिया। फ्रांसिस एवेंजर्स के रिधिम गर्ग ने 2 और निष्कर्ष दोनेरिया ने 5 अंक अर्जित किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और पॉल्स टाइटन के बीच खेला गया। जिसमे पॉल्स टाइटन ने 25-20 से विजय प्राप्त की। लीजेंड वर्ग में अमर नायर ( 8 अंक) को और स्टार्स वर्ग में आकाश उपाध्याय (6 अंक) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व छात्र प्रद्युम्न चतुर्वेदी ने दिया। पीटर्स सुपरकिंग्स के शिराज और निनाद ने 7-7 व अमन गुप्ता ने 5 अंकों ने अंकों का योगदान दिया।
इस दौरान स्कूल के प्राचार्य फादर डॉ. एल्विन पिंटो, भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, डॉ. राजीव फिलिप, रामानंद चौहान, अनमोल कोहली, कौशलेंद्र सिंह, अंकुर सिंह, प्रदीप चौहान, अंकुर अग्रवाल, तरुण, अमित गुप्ता, अमित शुक्ला आदि मौजूद रहे।
मैच में आज
शनिवार को पहला मैच दोपहर 2:30 बजे से पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड और दूसरा मैच 3:30 बजे से पीटर्स सुपरकिंग्स और फ्रांसिस एवेंजर्स के मध्य खेला जाएगा।
