{"_id":"61a3c94f498d1231ef3b9117","slug":"ninety-year-old-man-molested-nine-year-old-girl-in-agra","type":"story","status":"publish","title_hn":"आगरा: 9 साल की बालिका से 90 साल के बुजुर्ग ने की छेड़छाड़, पुलिस ने भेजा जेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा: 9 साल की बालिका से 90 साल के बुजुर्ग ने की छेड़छाड़, पुलिस ने भेजा जेल
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Mon, 29 Nov 2021 10:00 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में 90 साल के बुजुर्ग की शर्मनाक करतूत सामने आई है। उसने नौ साल की बच्ची से छेड़छाड़ कर दी। आरोपी पहले भी बालिका के साथ अश्लील हरकत कर चुका था।

आरोपी बुजुर्ग
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कमला नगर क्षेत्र में 90 साल के बुजुर्ग ने नौ साल की बालिका से छेड़छाड़ कर दी। आरोपी ने उसे लालच देकर अपने पास बुलाया था। उसे पड़ोसी ने देख लिया। इस पर परिजनों को सूचना दी। लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक उत्तम चंद पटेल ने बताया कि घटना शनिवार शाम तकरीबन छह बजे की है। कमला नगर क्षेत्र की बालिका घर में खेल रही थी। तभी मोहल्ले में रहने वाले हरिशंकर शर्मा ने उसे लालच देकर अपने पास बुलाया। आरोप है कि पहले बालिका को अश्लील इशारे किए। इसके बाद उसे पकड़ लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले भी अश्लील हरकत कर चुका है आरोपी
आरोपी बुजुर्ग बालिका को अपने साथ लेकर जाने लगा। उसे मोहल्ले के एक व्यक्ति ने देख लिया। शोर मचाया तो बालिका के परिजन आ गए। पुलिस की पूछताछ में बालिका ने यह भी बताया कि वृद्ध पहले भी उसके साथ अश्लील हरकत कर चुका है। उसे छूने का प्रयास करता था। स्कूल जाते समय रोका लेता था। पुलिस ने रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया।