{"_id":"67e37f3e24fecbea85057c83","slug":"not-maharashtra-up-government-will-build-shivaji-memorial-tourism-minister-made-this-claim-2025-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP News: महाराष्ट्र नहीं, यूपी सरकार बनाएगी शिवाजी स्मारक; पर्यटन मंत्री ने किया ये दावा...देखें VIDEO","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP News: महाराष्ट्र नहीं, यूपी सरकार बनाएगी शिवाजी स्मारक; पर्यटन मंत्री ने किया ये दावा...देखें VIDEO
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 26 Mar 2025 09:44 AM IST
सार
प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दावा किया कि आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक के लिए यूपी सरकार धनराशि खर्च करेगी। इस स्मारक का निर्माण कोठी मीना बाजार में होगा।
विज्ञापन
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के कोठी मीना बाजार पर छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने का बीते शुक्रवार महाराष्ट्र सरकार ने शासनादेश जारी किया। आगरा में स्मारक निर्माण के लिए महाराष्ट्र पर्यटन विकास निगम को नोडल एजेंसी नियुक्त किया और बजट भी जारी कर दिया। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने दावा किया है कि शिवाजी स्मारक को महाराष्ट्र नहीं, बल्कि प्रदेश का पर्यटन विकास निगम बनाएगा। इसके लिए खर्च भी यूपी सरकार ही करेगी।
प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को आगरा के सर्किट हाउस में ‘अमर उजाला’ से कहा कि छत्रपति शिवाजी का कोठी मीना बाजार में स्मारक का निर्माण यूपी सरकार अपने बजट से कराएगी। पिछले सालों में बजट नहीं मिला, लेकिन इस बार पूरा बजट दिया जाएगा। प्रदेश का पर्यटन विकास निगम इसे बनाएगा। शिवाजी स्मारक को यूपी सरकार ही पूरा बनाएगी, इसमें किसी का सहयोग नहीं होगा। कितना पैसा लगेगा, यह तय नहीं है, पर प्रदेश सरकार कार्यदायी संस्था तय कर चुकी है।
ये भी पढ़ें - टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस: पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर? पुलिस से क्यों बच रही...10 हजार का इनाम घोषित
Trending Videos
प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मंगलवार को आगरा के सर्किट हाउस में ‘अमर उजाला’ से कहा कि छत्रपति शिवाजी का कोठी मीना बाजार में स्मारक का निर्माण यूपी सरकार अपने बजट से कराएगी। पिछले सालों में बजट नहीं मिला, लेकिन इस बार पूरा बजट दिया जाएगा। प्रदेश का पर्यटन विकास निगम इसे बनाएगा। शिवाजी स्मारक को यूपी सरकार ही पूरा बनाएगी, इसमें किसी का सहयोग नहीं होगा। कितना पैसा लगेगा, यह तय नहीं है, पर प्रदेश सरकार कार्यदायी संस्था तय कर चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें - टीसीएस मैनेजर खुदकुशी केस: पत्नी निकिता शर्मा को किस बात का डर? पुलिस से क्यों बच रही...10 हजार का इनाम घोषित
लाइट एंड साउंड शो की स्क्रिप्ट पर एएसआई से मतभेद
आगरा प्रभारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा किला की लाइट एंड साउंड शो की िस्क्रप्ट पर विवाद है। भारत सरकार के एएसआई और यूपी सरकार के बीच मतभेद है। यूपी सरकार आक्रांताओं को हीरो नहींं बनाने देगी। हमारी आपत्तियों को दूर करना होगा। केंद्र के पर्यटन मंत्री से वार्ता हुई है। उन्होंने समाधान के प्रयास किए हैं। जैसे ही िस्क्रप्ट फाइनल होगी, शो शुरू हो जाएगा। शिवाजी म्यूजियम का काम भी जल्द शुरू होगा। रिवरफ्रंट का डिजाइन फिर से बनाया जा रहा है। वार्ता में विधायक पक्षालिका सिंह, डॉ. धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भगवान सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, शहर अध्यक्ष राजकुमार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - CM Yogi: योगी के सरकार के 8 साल...दावों में सबकुछ बेमिसाल, लेकिन आगरा में नहीं बदला हाल; रुके पड़े हैं ये काम
आगरा प्रभारी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि आगरा किला की लाइट एंड साउंड शो की िस्क्रप्ट पर विवाद है। भारत सरकार के एएसआई और यूपी सरकार के बीच मतभेद है। यूपी सरकार आक्रांताओं को हीरो नहींं बनाने देगी। हमारी आपत्तियों को दूर करना होगा। केंद्र के पर्यटन मंत्री से वार्ता हुई है। उन्होंने समाधान के प्रयास किए हैं। जैसे ही िस्क्रप्ट फाइनल होगी, शो शुरू हो जाएगा। शिवाजी म्यूजियम का काम भी जल्द शुरू होगा। रिवरफ्रंट का डिजाइन फिर से बनाया जा रहा है। वार्ता में विधायक पक्षालिका सिंह, डॉ. धर्मपाल सिंह, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, भगवान सिंह कुशवाह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत पौनिया, शहर अध्यक्ष राजकुमार मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - CM Yogi: योगी के सरकार के 8 साल...दावों में सबकुछ बेमिसाल, लेकिन आगरा में नहीं बदला हाल; रुके पड़े हैं ये काम
ताज को दूधिया रोशनी से जगमगाकर खोला जाएगा
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ बैठक की, जिसमें चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने आगरा के उद्योग और पर्यटन विकास को प्रोत्साहन देने की मांग की। उन्होंने आगरा में आईटी हब बनाने, इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने, यमुना पर बैराज निर्माण की मांग की। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान ने ताजमहल को रात में खोलने की मांग की। इस पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के साथ ताज को रात में दूधिया रोशनी में खोलने पर बात चल रही है। एएसआई ने लाइट डालने पर कीड़ों का हमला होने की बात कही है, पर टेक्निकल टीम ने निरीक्षण किया है। अब नई तकनीक में दूर से लाइट डाली जा सकती है। बैठक हो रही हैं। जल्द ही ताज को दूधिया रोशनी से जगमगाकर पर्यटकों के लिए खेाला जाएगा। इस दौरान मनीष अग्रवाल, संजय गोयल, संदीप अरोड़ा, संजीव जैन, सुनील जैन, दीपक दान, रमेश वाधवा, अनूप गोयल, केके पालीवाल, उपेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, अंबा प्रसाद गर्ग आदि मौजूद रहे।
नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के साथ बैठक की, जिसमें चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने आगरा के उद्योग और पर्यटन विकास को प्रोत्साहन देने की मांग की। उन्होंने आगरा में आईटी हब बनाने, इंटरनेशनल स्टेडियम बनाने, यमुना पर बैराज निर्माण की मांग की। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष राकेश चौहान ने ताजमहल को रात में खोलने की मांग की। इस पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के साथ ताज को रात में दूधिया रोशनी में खोलने पर बात चल रही है। एएसआई ने लाइट डालने पर कीड़ों का हमला होने की बात कही है, पर टेक्निकल टीम ने निरीक्षण किया है। अब नई तकनीक में दूर से लाइट डाली जा सकती है। बैठक हो रही हैं। जल्द ही ताज को दूधिया रोशनी से जगमगाकर पर्यटकों के लिए खेाला जाएगा। इस दौरान मनीष अग्रवाल, संजय गोयल, संदीप अरोड़ा, संजीव जैन, सुनील जैन, दीपक दान, रमेश वाधवा, अनूप गोयल, केके पालीवाल, उपेंद्र सिंह, मनोज गुप्ता, अंबा प्रसाद गर्ग आदि मौजूद रहे।