{"_id":"691f607f9c55a4313c0850b7","slug":"one-days-salary-of-six-brc-employees-deducted-kasganj-news-c-175-1-sagr1032-139750-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Agra News: बीआरसी के छह कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Agra News: बीआरसी के छह कर्मियों का एक दिन का वेतन काटा
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 21 Nov 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो16कासगंज बीआरसी का निरीक्षण करते बीएसए।स्रोत:विभाग
विज्ञापन
कासगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बृहस्पतिवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, ब्लाॅक संसाधन केंद्र कासगंज का औचक निरीक्षण किया। जिसमें 6 कर्मी अनुपस्थित मिले। इनका एक दिन का वेतन, मानदेय काटने की संस्तुति की गई है।
बृहस्पतिवार सुबह 10:05 बजे अचानक बीएएस ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) का निरीक्षण करने पहुंंच गए। तब तक कार्यालय पर मात्र 3 कर्मचारी ही पहुंचे थे। यह देख बीएचस ने उपस्थिति पंजिका मंगवाई तो पता चला कि कार्यालय पर कुल 9 लोगों की तैनाती है। इनमें से 6 अनुपस्थित मिले।
लिपिक पूजा मिश्रा, ब्लाॅक एमआईएस दिलीप सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर रामेंद्र कुमार, परिचारक अनुज कुमार, दिनेश कुमार परिचारक व आधार आपरेटर दिनेश कुमार अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन/मानदेय रोकने की संस्तुति की गई है। इसके बाद विभागीय कार्य की समीक्षा की गई। कर्मियों को समय से कार्यालय पर उपस्थित रहने तथा समय से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
Trending Videos
बृहस्पतिवार सुबह 10:05 बजे अचानक बीएएस ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) का निरीक्षण करने पहुंंच गए। तब तक कार्यालय पर मात्र 3 कर्मचारी ही पहुंचे थे। यह देख बीएचस ने उपस्थिति पंजिका मंगवाई तो पता चला कि कार्यालय पर कुल 9 लोगों की तैनाती है। इनमें से 6 अनुपस्थित मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
लिपिक पूजा मिश्रा, ब्लाॅक एमआईएस दिलीप सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर रामेंद्र कुमार, परिचारक अनुज कुमार, दिनेश कुमार परिचारक व आधार आपरेटर दिनेश कुमार अनुपस्थित मिले। सभी अनुपस्थित कर्मियों का वेतन/मानदेय रोकने की संस्तुति की गई है। इसके बाद विभागीय कार्य की समीक्षा की गई। कर्मियों को समय से कार्यालय पर उपस्थित रहने तथा समय से कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।