{"_id":"68aa8ea0e21c547c4308f6f1","slug":"one-person-died-and-seven-people-were-injured-when-roof-of-house-collapsed-in-etah-2025-08-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: रात में गिरी मकान की छत...मलबे में दब गया परिवार, मच गई चीखपुकार; एक की माैत और सात लोग घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: रात में गिरी मकान की छत...मलबे में दब गया परिवार, मच गई चीखपुकार; एक की माैत और सात लोग घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 24 Aug 2025 09:31 AM IST
सार
UP News in Hindi today: एटा के अलीगंज में दर्दनाक हादसा हुआ। आधी रात को मकान की छत भरभराकर गिर पड़ी। इसमें दबकर एक युवक की माैत हो गई। जबकि एक बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। सात लोग घायल हो गए।
विज्ञापन
मकान की छत गिरने से युवक की माैत।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला जैत में शनिवार रात बारिश के चलते मकान भरभराकर ढह गया। मलबे में एक ही परिवार के आठ लोग दब गए। घटना से चीखपुकार मच गई। लोगों ने मलबे में दबे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने 25 वर्षीय युवक अनुज पुत्र शेर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
हादसे में एक ही परिवार के सात लोग घायल हुए हैं। इनमें मृतक अनुज के पुत्र अनिरुद्ध की हालत हालत चिंताजनक बनी हुई है। उसका फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं घटना में विपनेश पुत्र शेर सिंह उम्र 27 वर्ष, पप्पी पत्नी विपनेश उम्र 26 वर्ष, शीलू पत्नी अनुज उम्र 23 वर्ष, पलक पुत्री विपनेश उम्र 6 वर्ष, अंकुर पुत्र अनुज, अमृत घायल हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल विपनेश ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे पर मकान की छत गिर गई। मलबे में मैं और मेरे भाई का परिवार दब गया। इनमें बच्चे भी शामिल थे। भाई की मौत हो गई और भतीजा गंभीर रूप से घायल है। उसका फर्रुखाबाद में इलाज चल रहा है। तीन लोगों का अलीगंज के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना की जानकारी होने पर अलीगंज एसडीएम जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संजय कुमार, थाना प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। एसडीएम जगमोहन गुप्ता ने बताया घटना देर रात्रि की है। आठ लोग घायल हुए थे, जिसमें एक की मौके पर मौत हो गई। एक बच्चे की हालत चिंताजनक है, जिसका इलाज फर्रुखाबाद में चल रहा है। परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
ये भी पढ़ें-UP: STF और औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई...ढाई करोड़ की दवा जब्त, कारोबारी ने बचने के लिए दिया नोटों से भरा बैग
ये भी पढ़ें-UP: STF और औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई...ढाई करोड़ की दवा जब्त, कारोबारी ने बचने के लिए दिया नोटों से भरा बैग