{"_id":"68e49396acc84cfa8f0b384c","slug":"pensioners-alert-pension-will-be-stopped-if-life-certificate-not-submitted-by-1-november-2025-10-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर: एक नवंबर तक जिंदा होने का दीजिए प्रमाण, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण खबर: एक नवंबर तक जिंदा होने का दीजिए प्रमाण, नहीं तो बंद हो जाएगी पेंशन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 07 Oct 2025 09:44 AM IST
सार
पेंशनर्स को एक नवंबर तक कोषागार में जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी।
विज्ञापन
पेंशन।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
पेंशनर्स को जिंदा होने का प्रमाण देना पड़ेगा। एक नवंबर तक यदि जीवन प्रमाणपत्र कोषागार में जमा नहीं कराया, तो पेंशन बंद हो जाएगी। इस संबंध में मुख्य कोषाधिकारी ने सभी पेंशनर्स के लिए निर्देश जारी किए हैं।
जीवन प्रमाणपत्र के साथ पेंशनर्स को बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, फोटो, पैनकार्ड का ब्योरा भी देना पड़ेगा। मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान ने बताया कि जीवन प्रमाणपत्र कोषागार में जमा कराने के साथ ऑनलाइन भी प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा पेंशनर्स वर्ष में कभी भी एक बार जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
जो पेंशनर्स कोषागार या ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं दे सकते। वह अपनी बैंक शाखा में जमा करा सकते हैं। जिन लोगों के प्रमाण पत्र व विवरण उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें नवंबर माह में पेंशन का भुगतान नहीं होगा।
Trending Videos
जीवन प्रमाणपत्र के साथ पेंशनर्स को बैंक खाता विवरण, आधार कार्ड, फोटो, पैनकार्ड का ब्योरा भी देना पड़ेगा। मुख्य कोषाधिकारी रीता सचान ने बताया कि जीवन प्रमाणपत्र कोषागार में जमा कराने के साथ ऑनलाइन भी प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके अलावा पेंशनर्स वर्ष में कभी भी एक बार जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जो पेंशनर्स कोषागार या ऑनलाइन प्रमाण पत्र नहीं दे सकते। वह अपनी बैंक शाखा में जमा करा सकते हैं। जिन लोगों के प्रमाण पत्र व विवरण उपलब्ध नहीं होंगे, उन्हें नवंबर माह में पेंशन का भुगतान नहीं होगा।