{"_id":"68e2b22f6d374a8e0f0752d4","slug":"people-are-excited-to-visit-the-taj-on-sharad-purnima-in-agra-2025-10-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: चांदनी रात में 400 लोगों ने किया ताज का दीदार, नाै अक्तूबर तक माैका; ऐसे बुक करें टिकट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: चांदनी रात में 400 लोगों ने किया ताज का दीदार, नाै अक्तूबर तक माैका; ऐसे बुक करें टिकट
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Sun, 05 Oct 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
सार
चांदनी रात में ताजमहल के नाइट व्यू के लिए कुछ ही स्लॉट में टिकट उपलब्ध हैं। लोग ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं।

चांदनी रात में ताजमहल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की नाइट व्यू स्कीम के पहले दिन चार सौ लोगों ने चांदनी रात में ताज का दीदार किया। शरद पूर्णिमा से एक दिन पहले लोगों में चांद के साथ ताजमहल को देखने का उत्साह दिखा। खास बात यह है कि सर्दियों में धुंध और कोहरे की चादर बिछने की वजह से आसमान साफ नहीं रहता। इस वजह से अमूमन रात में चांद और ताज एक साथ नहीं दिखते।
साथ ही शरद पूर्णिमा पर चांद ज्यादा चमकता है। ऐसे में लोग इस खूबसूरत पल को ताजमहल देखते हुए यादगार बनाने में जुटे हैं। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि छह और सात अक्तूबर की बुकिंग फुल है। आठ व नौ अक्तूबर के लिए ताजमहल के नाइट व्यू के लिए भी कुछ ही स्लॉट में टिकट उपलब्ध हैं। लोग ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं।

Trending Videos
साथ ही शरद पूर्णिमा पर चांद ज्यादा चमकता है। ऐसे में लोग इस खूबसूरत पल को ताजमहल देखते हुए यादगार बनाने में जुटे हैं। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि छह और सात अक्तूबर की बुकिंग फुल है। आठ व नौ अक्तूबर के लिए ताजमहल के नाइट व्यू के लिए भी कुछ ही स्लॉट में टिकट उपलब्ध हैं। लोग ऑनलाइन माध्यम से टिकट बुक करा सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे कर सकते हैं बुकिंग
ताजमहल नाइट व्यू के लिए ताजमहल डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग की जा सकती है। रात आठ से 12 बजे के बीच आठ स्लॉट में आधे-आधे घंटे के लिए 50-50 लोगों की बुकिंग होगी। एक व्यक्ति का टिकट 510 व बच्चे के लिए 500 रुपये है। जरूरी दस्तावेज देकर ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट बुक करा सकते हैं।
सीआईएसएफ की निगरानी में होते हैं दीदार
नाइट व्यू के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहती है। सीआईएसएफ, एएसआई और पुलिस के जवान घेरा बनाकर पर्यटकों को तय स्थान तक ले जाते हैं। वहीं से पर्यटक चांद के साथ ताज को देख सकते हैं और उसके बाद उन्हें वहीं से बाहर पहुंचाया जाता है।
ताजमहल नाइट व्यू के लिए ताजमहल डॉट जीओवी डॉट इन वेबसाइट पर जाकर टिकट की बुकिंग की जा सकती है। रात आठ से 12 बजे के बीच आठ स्लॉट में आधे-आधे घंटे के लिए 50-50 लोगों की बुकिंग होगी। एक व्यक्ति का टिकट 510 व बच्चे के लिए 500 रुपये है। जरूरी दस्तावेज देकर ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट बुक करा सकते हैं।
सीआईएसएफ की निगरानी में होते हैं दीदार
नाइट व्यू के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहती है। सीआईएसएफ, एएसआई और पुलिस के जवान घेरा बनाकर पर्यटकों को तय स्थान तक ले जाते हैं। वहीं से पर्यटक चांद के साथ ताज को देख सकते हैं और उसके बाद उन्हें वहीं से बाहर पहुंचाया जाता है।