{"_id":"68217795136c654b5b044014","slug":"reconnaissance-then-theft-in-agra-police-reached-the-criminal-of-hathras-through-identity-app-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: आगरा में रेकी फिर चोरी...पहचान एप से हाथरस के बदमाश तक पहुंची पुलिस, मुठभेड़ में दबोचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: आगरा में रेकी फिर चोरी...पहचान एप से हाथरस के बदमाश तक पहुंची पुलिस, मुठभेड़ में दबोचा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 09:52 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा पुलिस ने पहचान एप की मदद से हाथरस के बदमाश की पहचान कर ली। घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लग गई।

पुलिस हिरासत में बदमाश
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
आगरा के ताजगंज और सदर में बंद घरों को निशाना बनाने वाले चोर को थाना सदर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। उसके पैर में गोली लगी है। उसने एक माह पहले रोहता में बंद घर से 25 लाख से ज्यादा का सामान चोरी किया था। उसका साथी फरार है। सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद पुलिस पहचान एप से कुख्यात चोर तक पहुंची।
विज्ञापन
Trending Videos
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा बताया कि ताजगंज और सदर इलाकों में हाथरस के गांव मीतई निवासी कुलदीप शर्मा चोरियां कर रहा था। वह 2023 में भी ताजगंज में चोरी के मामले में जेल जा चुका था। जेल से छूटने के बाद वह फिर से वारदात करने लगा। 11 मार्च को उसने रोहता के एक बंद घर में दिन में दो बार अपने साथी सचिन शर्मा के साथ रेकी की। इसके बाद अलमारी के लॉकर तोड़कर सोने-चांदी के गहने, लाखों की नकदी साफ कर दी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुलदीप के फुटेज मिल गए। इसके बाद पुलिस ने पहचान एप के माध्यम से कुलदीप की शिनाख्त कर ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार की रात को पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुलदीप शर्मा को रोहता के पास रोकने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई जो उसके पैर के निचले हिस्से में लगी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कुलदीप ने पूछताछ में बताया कि वह अकेले ही बंद घरों में चोरी करता है। सचिन को उसने पहली बार अपने साथ लिया था। वह भी हाथरस का रहने वाला है। घर में 25 लाख रुपये से अधिक का सामान मिला था, जिसका बंटवारा किया गया।
बहन की शादी के लिए छुपाए थे गहने
कुलदीप पहले भी चोरी करता रहा है। उस पर चोरी के तीन केस दर्ज हैं। रोहता में बंद घर में लाखों का माल चोरी करने के बाद उसने अपने घर के पिछवाड़े में खेत में गहनों को दबा दिया था। पुलिस ने खेत में खुदाई के बाद सोने के लाखों के गहने बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि दो दिन बाद बहन की शादी में देने के लिए उसने गहने छुपाए थे।
कुलदीप पहले भी चोरी करता रहा है। उस पर चोरी के तीन केस दर्ज हैं। रोहता में बंद घर में लाखों का माल चोरी करने के बाद उसने अपने घर के पिछवाड़े में खेत में गहनों को दबा दिया था। पुलिस ने खेत में खुदाई के बाद सोने के लाखों के गहने बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि दो दिन बाद बहन की शादी में देने के लिए उसने गहने छुपाए थे।