{"_id":"695de37424cc3586930053ed","slug":"second-chance-for-buyers-fresh-applications-for-175-unsold-plots-in-atalpuram-township-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"अटलपुरम टाउनशिप: सेक्टर-1 से 4 तक...सस्ते भूखंड पाने का फिर मिलेगा मौका, जल्दी करें आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अटलपुरम टाउनशिप: सेक्टर-1 से 4 तक...सस्ते भूखंड पाने का फिर मिलेगा मौका, जल्दी करें आवेदन
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 07 Jan 2026 10:09 AM IST
विज्ञापन
सार
अटलपुरम टाउनशिप में पहले और दूसरे चरण में 175 भूखंडों के लिए खरीदार नहीं मिले। इनके लिए आवेदन फिर से करने का मौका दिया जा रहा है।
अटलपुरम टाउनशिप
विज्ञापन
विस्तार
अटलपुरम टाउनशिप में आवंटन से छूटे भूखंडों के लिए नए सिरे से आवेदन होंगे। यह प्रक्रिया सेक्टर-8 की बिक्री के बाद शुरू होगी। 16 जनवरी से विकास प्राधिकरण सेक्टर-8 में 200 से अधिक आवासीय भूखंडों की बुकिंग शुरू करेगा।
ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में विकास प्राधिकरण अटलपुरम टाउनशिप विकसित कर रहा है। तीन चरणों में 11 सेक्टर हैं। पहले और दूसरे चरण में सेक्टर-1 से 4 तक में 521 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। 175 भूखंड आवंटन से छूट गए थे। इनमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति व अन्य आरक्षित वर्ग के लिए भूखंड हैं। आरक्षित वर्ग के भूखंडों पर आवेदन नहीं आए।
ऐसे में एडीए दोबारा इन भूखंडों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि पहले सेक्टर-8 में 200 भूखंडों की बिक्री होगी। इसके बाद सेक्टर-1 से 8 तक में जिन भूखंडों के लिए खरीदार नहीं मिले, उनके लिए नए सिरे से आवेदन होंगे। सेक्टर-8 में भूखंडों की बुकिंग 16 जनवरी से शुरू होगी। इसी दिन सेक्टर-4,5,6 और 7 के 518 भूखंडों के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाला जाएगा।
Trending Videos
ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में विकास प्राधिकरण अटलपुरम टाउनशिप विकसित कर रहा है। तीन चरणों में 11 सेक्टर हैं। पहले और दूसरे चरण में सेक्टर-1 से 4 तक में 521 भूखंडों का आवंटन हो चुका है। 175 भूखंड आवंटन से छूट गए थे। इनमें बड़ी संख्या में अनुसूचित जाति व अन्य आरक्षित वर्ग के लिए भूखंड हैं। आरक्षित वर्ग के भूखंडों पर आवेदन नहीं आए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में एडीए दोबारा इन भूखंडों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि पहले सेक्टर-8 में 200 भूखंडों की बिक्री होगी। इसके बाद सेक्टर-1 से 8 तक में जिन भूखंडों के लिए खरीदार नहीं मिले, उनके लिए नए सिरे से आवेदन होंगे। सेक्टर-8 में भूखंडों की बुकिंग 16 जनवरी से शुरू होगी। इसी दिन सेक्टर-4,5,6 और 7 के 518 भूखंडों के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाला जाएगा।