{"_id":"68ec771b4da1130dbb04755d","slug":"security-beefed-up-at-taj-mahal-in-agra-2025-10-13","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Taj Mahal: ताजमहल पर बढ़ाई गई सुरक्षा...सीआईएसएफ ने तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या की दोगुना, इसलिए उठाया कदम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Taj Mahal: ताजमहल पर बढ़ाई गई सुरक्षा...सीआईएसएफ ने तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या की दोगुना, इसलिए उठाया कदम
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Published by: अरुन पाराशर
Updated Mon, 13 Oct 2025 09:21 AM IST
विज्ञापन
सार
ताजमहल के अंदर दोगुना सुरक्षा बलों को परिसर में दाखिल होने वाले लोगों की चेकिंग और परिसर के अंदर निगरानी के लिए तैनात किया गया है। चूंकि जल्द ही 30 से अधिक देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी स्मारक का दीदार करने आने वाले हैं।

ताजमहल
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन में शामिल होने वाले वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ताज का दीदार करने वाले हैं। इससे पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने परिसर में सुरक्षाबल की संख्या बढ़ा दी है।
सुरक्षाकर्मियों की संख्या को भीड़ और लगातार हो रहे वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बढ़ाया गया है। सूत्रों के अनुसार दोगुना सुरक्षा बलों को परिसर में दाखिल होने वाले लोगों की चेकिंग और परिसर के अंदर निगरानी के लिए तैनात किया गया है। चूंकि 30 से अधिक देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आने वाले हैं, ऐसे में इस कदम को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।
ताज सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट वैभव दुबे ने बताया कि सभी वीआईपी को उनके प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की जाती है। सर्दियों में ताज आने वालों की संख्या में इजाफा होने लगता है। इसी के चलते कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।

Trending Videos
सुरक्षाकर्मियों की संख्या को भीड़ और लगातार हो रहे वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए बढ़ाया गया है। सूत्रों के अनुसार दोगुना सुरक्षा बलों को परिसर में दाखिल होने वाले लोगों की चेकिंग और परिसर के अंदर निगरानी के लिए तैनात किया गया है। चूंकि 30 से अधिक देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आने वाले हैं, ऐसे में इस कदम को उससे जोड़कर देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ताज सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे सीआईएसएफ के वरिष्ठ कमांडेंट वैभव दुबे ने बताया कि सभी वीआईपी को उनके प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा संबंधी व्यवस्था की जाती है। सर्दियों में ताज आने वालों की संख्या में इजाफा होने लगता है। इसी के चलते कर्मियों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है।
बता दें, सभी अधिकारी नई दिल्ली में 14 से 16 अक्तूबर तक होने वाले संयुक्त राष्ट्र सैन्य योगदानकर्ता देशों (यूएनटीसीसी) के प्रमुखों के सम्मेलन में भाग लेंगे। इसमें चीन व पाकिस्तान को छोड़कर सभी पड़ोसी देश शिरकत कर रहे हैं। सम्मेलन के दौरान जमीनी चुनौतियों के मुताबिक मिशन को अधिक उत्तरदायी बनाने पर भी बातचीत होगी। इस सम्मेलन को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी समेत कई अधिकारी संबोधित करेंगे।