{"_id":"62f2a2f97269297ee52876df","slug":"sisters-will-tie-rakhi-of-radha-krishna-love-on-brothers-kasganj-news-agr5429850114","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहनें राधा कृष्ण की राखी बांध उड़ेलेंगी भाइयों पर प्यार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहनें राधा कृष्ण की राखी बांध उड़ेलेंगी भाइयों पर प्यार
विज्ञापन

कासगंज। रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राधा कृष्ण की राखी बांधकर रक्षा का वचन लेगी। पर्व के नजदीक आते ही बाजार में राखियों की बिक्री शुरू हो गई है, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे है।
इस बार रक्षाबंधन पर्व 11 व 12 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व को देखते हुए राखी का बाजार वैसे तो कई दिन पहले सज गया। कारोबारियों ने इस बार राधा कृष्ण, गणेश, ओम, रुद्राक्ष, मोती रेशमी धागे, छोटा भीम मोटू पतलू, डोरीमोन, पवजी सहित अन्य प्रकार की राखियों को मंगाया है। बाजार में 5 रुपये से लेकर 200 रुपये की कीमत तक की राखियां है। शहर के नदरई गेट, बारहद्वारी क्षेत्र में जगह जगह विक्रेताओं ने अपने स्टॉल सजाए हुए है।
अभी तक बाजार में राखियों की बिक्री काफी कम हो रही थी, लेकिन अब पर्व नजदीक आ चुका है इसके बाद राखियों की मांग निकलने लगी है। जिन बहनों के भाई बाहर रहते हैं उनके यहां राखियां भेजने के लिए बहनें खरीददारी करने पहुंच रही है। इस बार सबसे अधिक मांग राधा कृष्ण की राखी है। वहीं जिन बहनों के छोटे भाई हैं उनके लिए कार्टून चैनल के पात्रों की राखियों की खरीद की जा रही है। वैसे इस बार राखी बाजार में पिछले साल की अपेक्षा महंगाई का असर देखा जा रहा है।
इस बार कई तरह की राखियां बाजार में आई हैं। सबसे अधिक मांग राधा कृष्ण की राखी की है। वही कार्टून वाली राखियां भी खरीदी जा रही हैं -जितेंद्र,विक्रेता
राखी की बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन अभी बिक्री कम हो रही है। बाहर भेजे जाने वाली राखियां खरीदी जा रही है, बिक्री बढ़ने की उम्मीद है - रचित गोयल, विक्रेता
विज्ञापन

Trending Videos
इस बार रक्षाबंधन पर्व 11 व 12 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व को देखते हुए राखी का बाजार वैसे तो कई दिन पहले सज गया। कारोबारियों ने इस बार राधा कृष्ण, गणेश, ओम, रुद्राक्ष, मोती रेशमी धागे, छोटा भीम मोटू पतलू, डोरीमोन, पवजी सहित अन्य प्रकार की राखियों को मंगाया है। बाजार में 5 रुपये से लेकर 200 रुपये की कीमत तक की राखियां है। शहर के नदरई गेट, बारहद्वारी क्षेत्र में जगह जगह विक्रेताओं ने अपने स्टॉल सजाए हुए है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभी तक बाजार में राखियों की बिक्री काफी कम हो रही थी, लेकिन अब पर्व नजदीक आ चुका है इसके बाद राखियों की मांग निकलने लगी है। जिन बहनों के भाई बाहर रहते हैं उनके यहां राखियां भेजने के लिए बहनें खरीददारी करने पहुंच रही है। इस बार सबसे अधिक मांग राधा कृष्ण की राखी है। वहीं जिन बहनों के छोटे भाई हैं उनके लिए कार्टून चैनल के पात्रों की राखियों की खरीद की जा रही है। वैसे इस बार राखी बाजार में पिछले साल की अपेक्षा महंगाई का असर देखा जा रहा है।
इस बार कई तरह की राखियां बाजार में आई हैं। सबसे अधिक मांग राधा कृष्ण की राखी की है। वही कार्टून वाली राखियां भी खरीदी जा रही हैं -जितेंद्र,विक्रेता
राखी की बिक्री शुरू हो गई है, लेकिन अभी बिक्री कम हो रही है। बाहर भेजे जाने वाली राखियां खरीदी जा रही है, बिक्री बढ़ने की उम्मीद है - रचित गोयल, विक्रेता