{"_id":"68217275a97483ba0a0501b8","slug":"sp-mp-ramjilal-suman-addressed-the-pda-public-meeting-2025-05-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: सौ दिन की गुलामी चाहिए या चार दिन का स्वाभिमान...PDA की जन चौपाल में बोले सपा सांसद, जानें क्या कहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: सौ दिन की गुलामी चाहिए या चार दिन का स्वाभिमान...PDA की जन चौपाल में बोले सपा सांसद, जानें क्या कहा
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Mon, 12 May 2025 09:30 AM IST
विज्ञापन
सार
आगरा में आयोजित पीडीए की जन चौपाल में सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने संबोधित किया। उन्होंने खुलकर कहा कि सौ दिन की गुलामी चाहिए या चार दिन का स्वाभिमान, ये आपको तय करना है।

सपा सांसद रामजीलाल सुमन
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
खुद तय करो सौ दिन की गुलामी चाहिए। या चार दिन का स्वाभिमान। वक्त आ गया जब गुलामी की मानसिकता छोड़कर सामाजिक न्याय का राज कायम किया जाए। ये बातें रविवार को सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने सेवला में आयोजित पीडीए जन चौपाल में कहीं।
विज्ञापन
Trending Videos
सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि 2027 में प्रदेश में समाजवादी सरकार बनने जा रही है। जन चौपाल में पीडीए का पर्चा बांटा गया। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वेद प्रकाश चौधरी, सुलेखा श्रीवास्तव, विनय अग्रवाल, सोमेश गुप्ता, विशाल प्रसाद एडवोकेट, अभय सिंह, राजकुमार सिंह, विनोद कुमार, होतम सिंह, केशव आदि ने विचार व्यक्त किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तर में सेक्टर प्रभारी नामित
समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव नितिन कोहली के आवास पर रविवार को उत्तर विधान सभा क्षेत्र की बैठक हुई। राजीव पोद्दार, राहुल शाक्य, कपिल गोयल, इमरान कुरैशी, रामू निषाद, धीरज वर्मा, वरुण देशभक्त, मनीष शर्मा, विशाल कुमार को सेक्टर प्रभारी नामित किया। विजय गौतम, किशन सिंह, प्रवीण राठौर, अफजल बेग, सतेंद्र पंडित आदि मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव नितिन कोहली के आवास पर रविवार को उत्तर विधान सभा क्षेत्र की बैठक हुई। राजीव पोद्दार, राहुल शाक्य, कपिल गोयल, इमरान कुरैशी, रामू निषाद, धीरज वर्मा, वरुण देशभक्त, मनीष शर्मा, विशाल कुमार को सेक्टर प्रभारी नामित किया। विजय गौतम, किशन सिंह, प्रवीण राठौर, अफजल बेग, सतेंद्र पंडित आदि मौजूद रहे।