{"_id":"6865f3a31eef1a96dc0c93e7","slug":"special-trains-will-run-between-agra-and-mathura-on-mudiya-mela-see-schedule-2025-07-03","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Mudiya Mela 2025: मुड़िया मेला पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, अस्थाई ठहराव भी बढ़े...यहां देखें शिड्यूल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mudiya Mela 2025: मुड़िया मेला पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन, अस्थाई ठहराव भी बढ़े...यहां देखें शिड्यूल
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 03 Jul 2025 08:36 AM IST
विज्ञापन
सार
मुड़िया पूर्णिमा मेले के लिए रेलवे ने व्यापक तैयारियां की हैं। कई ट्रेनों का ठहराव छोटे स्टेशनों और हॉल्ट पर किया जाएगा।

ट्रेन सांकेतिक आगरा
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
मथुरा में 5 जुलाई से 12 जुलाई तक आयोजित होने वाले मुड़िया पूर्णिमा मेले के तहत रेलवे की ओर से कई ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है। बता दें मेले के तहत लाखों की संख्या में यात्री गोवर्धन की परिक्रमा लगाने आते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मथुरा में 5 जुलाई से 12 जुलाई तक मुड़िया पूर्णिमा मेले का आयोजन हो रहा है। मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। जिसमें आगरा रेल मंडल के मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ भी होती है।
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें - UP Weather: रिमझिम से मिली राहत, 6 जुलाई तक तेज बारिश; मौसम विभाग ने की आने वाले दिनों के लिए भविष्यवाणी
विज्ञापन
विज्ञापन
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से कई ट्रेनों का विस्तार किया जा रहा है। जिसमें मथुरा जंक्शन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी को मथुरा जंक्शन तक, नई दिल्ली- आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक, इटावा-आगरा छावनी मेमो को मथुरा जंक्शन तक, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा छावनी मेमो को मथुरा जंक्शन तक और मैनपुरी-आगरा छावनी मेमो को मथुरा जंक्शन तक विस्तारित किया जा रहा है। इसके अलावा आगरा छावनी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमो और आगरा छावनी-मैनपुरी मेमो को मथुरा जंक्शन से संचालित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
ये भी पढ़ें - हलवाई के बेटे का कत्ल: शराब पिलाई, एक दोस्त ने हाथ पकड़े, दूसरे ने सिर को ईंट से कुचला; जानें हत्या की वजह
यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ ट्रेनों का 2 मिनट का अस्थाई ठहराव आगरा छावनी और मथुरा जंक्शन पर किया जा रहा है। इसमें निजामुद्दीन-मदुरै जंक्शन, निजामुद्दीन-तिरुपति, निजामुद्दीन यशवंतपुर का दो मिनट का ठहराव आगरा छावनी और मथुरा जंक्शन पर किया जाएगा। निजामुद्दीन- कन्याकुमारी जंक्शन ट्रेन का ठहराव मथुरा जंक्शन पर किया जाएगा।