सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Agra News ›   Taj could not be seen on moonlit night

Taj Mahal: चांदनी रात में ताज के दीदार की हसरत रही अधूरी...बादलों में छुपा चांद, मायूस लाैटे पर्यटक

संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा Published by: अरुन पाराशर Updated Tue, 07 Oct 2025 12:14 AM IST
विज्ञापन
सार

बारिश की वजह से आसमान में घने बादल छाए रहे। इससे चंद्रमा की रोशनी सही से बाहर नहीं निकल पाई और ताजमहल की चमकी का दीदार करने वाले पर्यटकों को हताशा हाथ लगी। 

Taj could not be seen on moonlit night
चांदनी रात में ताजमहल। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चांदनी रात में ताजमहल का दीदार करने के लिए स्मारक में पहुंचे पर्यटकों को मायूसी हाथ लगी। मौसम खराब होने के चलते बादलों ने चांद को अपने आगोश में छुपा लिया। इस वजह से बादल और चांदनी रात की लुका छुपी चलती रही। ताजमहल की चमकी का दीदार नहीं हो पाया।
Trending Videos


शरद पूर्णिमा की रात में धवल चांदनी में चमकते हुए ताजमहल का दीदार करने के लिए पर्यटक साल भर इंतजार करते हैं, लेकिन उनका इंतजार उस समय खराब हो गया जब बादलों ने चांद को अपने आगोश में ले लिया और ताजमहल पर पड़ने वाली चांद की रोशनी में व्यवधान आ गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


देशी विदेशी पर्यटकों के लिए मेहताब बाग स्थित ताज व्यू पॉइंट पर आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से इंतजाम किए गए थे। रविवार को मौसम साफ होने के चलते भारी संख्या में पर्यटकों ने यहां से चांदनी रात में ताजमहल का दीदार किया। वहीं सोमवार को शाम 7 बजे तक हुई बारिश की वजह से आसमान में घने बादल छाए रहे। इससे चंद्रमा की रोशनी सही से बाहर नहीं निकल पाई और ताजमहल की चमकी का दीदार करने वाले पर्यटकों को हताशा हाथ लगी। सोमवार को करीब 15 से 20 पर्यटकों ने ताज व्यू पॉइंट से ताजमहल का दीदार किया।

काफी समय से सुना था की चांदनी रात में ताजमहल दूध जैसा चमकता है। इसलिए अपनी पत्नी के साथ ताजमहल देखने आया था। ताज व्यू पॉइंट पर आकर देखा तो आसमान में बादल छाए हुए थे। हालांकि चांद की थोड़ी बहुत रोशनी ताजमहल पर पड़ रही थी। इसमें ताजमहल को देखा तो अच्छा लगा। -मयंक अग्रवाल, आगरा

ताजमहल की चमकी देखने के लिए बुकिंग नहीं हो पाई इस वजह से ताज व्यू पॉइंट पर आए हैं। यहां से भी बादलों की वजह से ताजमहल सही से दिख नहीं रहा है। प्रशासन को पर्यटकों के लिए और ज्यादा इंतजाम करने चाहिए जिससे अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हो। -सहगल, दिल्ली

ताजमहल को चांदी की रोशनी में नहीं देख पाए। इससे मायूस हैं। मगर रात्रि में ताज को देखने का एक अलग ही अनुभव रहा। काफी अच्छा लगा है। -ज्योति गुप्ता, मथुरा

ताज को रात्रि में देखने का अनुभव काफी अच्छा रहा। पहली बार आगरा आना हुआ। पूर्णिमा की रात के बारे में काफी सुना था। मगर यह काफी अच्छा था। -पल्लवी, नागपुर

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed