{"_id":"620b31a90465d5774a522496","slug":"up-election-news-37-candidates-did-not-give-details-of-election-expenses-in-agra","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP Chunav 2022: आगरा में 37 प्रत्याशियों ने नहीं दिया चुनाव खर्च का ब्योरा, लग सकता है तीन साल का प्रतिबंध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Chunav 2022: आगरा में 37 प्रत्याशियों ने नहीं दिया चुनाव खर्च का ब्योरा, लग सकता है तीन साल का प्रतिबंध
अमर उजाला ब्यूरो, आगरा
Published by: मुकेश कुमार
Updated Tue, 15 Feb 2022 10:22 AM IST
विज्ञापन
सार
चुनाव खर्च का ब्योरा न देने वाले प्रत्याशियों को एक मौका और मिलेगा। फिर भी ब्योरा नहीं देते हैं, तो इनकी रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी।

यूपी चुनाव 2022
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा जिले की नौ विधानसभा सीटों पर 107 प्रत्याशियों में 37 ने चुनाव खर्च का ब्योरा नहीं दिया है। इनके खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं। मतगणना के बाद एक मौका और मिलेगा। फिर भी ब्योरा नहीं देने पर इनकी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। ऐसे प्रत्याशियों पर तीन साल का प्रतिबंध लगा सकता है। आयोग ऐसे प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने से तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर सकता है।
विज्ञापन

Trending Videos
विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी के लिए आयोग ने अधिकतम 40 लाख रुपये खर्च की सीमा तय की थी। कोई भी प्रत्याशी खर्च सीमा को नहीं छू सका है। 107 प्रत्याशियों में सिर्फ 70 ने चुनाव खर्च बताया है। सबसे ज्यादा पूर्व राज्यपाल एवं ग्रामीण क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बेबीरानी मौर्य ने 38 लाख रुपये खर्च किए हैं। दूसरे नंबर पर फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल ने 16.80 लाख रुपये, तीसरे स्थान पर खेरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाह ने 13.89 लाख रुपये चुनाव में खर्च प्रेक्षक को बताएं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
व्यय-लेखा प्रभारी एवं मुख्य कोषाधिकारी बृज विहारी कुशवाह ने बताया कि जिन 37 प्रत्याशियों ने खर्च का विवरण प्रस्तुत नहीं किया है उनकी रिपोर्ट आयोग को भेजी जाएगी। ऐसे प्रत्याशियों को आयोग तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर सकता है। भविष्य में चुनाव लड़ने से रोकने के लिए काली सूची में डाला जा सकता है। भाजपा, कांग्रेस, सपा-रालोद, बसपा सहित सभी प्रमुख दलों के 70 प्रत्याशियों ने खर्च रजिस्टर जमा कराया है। रजिस्टर जमा नहीं करने वालों में सभी 37 निर्दलीय हैं।
कोई नहीं छू सका खर्च सीमा
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी की खर्च सीमा को 28 लाख से बढ़ाकर इस बार आयोग ने 40 लाख रुपये किया था। परंतु जिले में कोई प्रत्याशी ऐसा नहीं जिसने 40 लाख रुपये की खर्च सीमा को छुआ हो। खर्च रजिस्टर प्रस्तुत करने वाले 70 प्रत्याशियों में 69 ऐसे हैं जो तय सीमा का आधा 20 लाख रुपये भी खर्च नहीं कर पाए।प्रमुख प्रत्याशियों के खर्च का ब्योरा
- ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी बेबीरानी मौर्य : 38 लाख रुपये
- फतेहाबाद से भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा : 16.80 लाख रुपये
- खेरागढ़ से भाजपा प्रत्याशी भगवान सिंह कुशवाह : 13.89 लाख रुपये
- बाह से सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा : 12.63 लाख रुपये
- एत्मादपुर से बसपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह : 11.05 लाख रुपये
- सीकरी से भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल : 9.51 लाख रुपये
- फतेहाबाद से बसपा प्रत्याशी शैलेंद्र प्रताप सिंह : 9.30 लाख रुपये
- उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद बंसल : 7.99 लाख रुपये
- फतेहाबाद से सपा प्रत्याशी रूपाली दीक्षित : 7.94 लाख रुपये
- दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी योगेद्र उपाध्याय : 5.82 लाख रुपये
- सीकरी से बसपा प्रत्याशी डॉ. मुकेश कुमार : 5.91 लाख रुपये
- खेरागढ़ से बसपा प्रत्याशी गंगाधर कुशवाह : 5.54 लाख रुपये
- खेरागढ़ से सपा रालोद प्रत्याशी रौतान सिंह : 5.84 लाख रुपये
- खेरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिकरवार : 4.61 लाख रुपये