{"_id":"680867b28c707c9286056cf8","slug":"woman-was-taking-a-bath-in-bathroom-brother-in-law-made-a-video-2025-04-23","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UP: बाथरूम में नहा रही थी छोटे भाई की पत्नी, जेठ ने बना लिया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत...जीते जी मर गई वो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: बाथरूम में नहा रही थी छोटे भाई की पत्नी, जेठ ने बना लिया वीडियो, फिर की ऐसी करतूत...जीते जी मर गई वो
अमर उजाला न्यूज नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Wed, 23 Apr 2025 02:18 PM IST
सार
आगरा में एक विवाहिता के साथ शर्मनाक घटना हुई। बाथरूम में नहाते हुए जेठ ने वीडियो बना लिया। इसके बाद महिला को ब्लैकमेल करने लगा। पति ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी।
विज्ञापन
महिला सांकेतिक
- फोटो : ai generated
विज्ञापन
विस्तार
आगरा के मंटोला क्षेत्र में जेठ ने महिला की नहाते आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर आरोपी ने एक लाख रुपये की मांग रख थी। पीड़िता ने जेठ की करतूत पति को बताई। पति के साथ जब उसने शिकायत की, तो उन दोनों की पिटाई कर दी। उसके कपड़े तक फाड़ डाले। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - UP: बीच सड़क पर महिला पर किया हमला, ब्लेड से काट डाला चेहरा; प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर किया ये हश्र
Trending Videos
ये भी पढ़ें - UP: बीच सड़क पर महिला पर किया हमला, ब्लेड से काट डाला चेहरा; प्यार का प्रस्ताव ठुकराने पर किया ये हश्र
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां का है मामला
थाना मंटोला में महिला ने केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि जेठ ने नहाते समय चोरी से उसका वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर एक लाख रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब दोनों ही बातों पर वो राजी नहीं हुई, तो आरोपी जेठ उसे धमकाने लगा।
ये भी पढ़ें - Gold Price: सोना इतिहास में पहली बार हुआ इतना महंगा, 10 ग्राम की कीमत एक लाख रुपये के पार; जानें कब होगा सस्ता
थाना मंटोला में महिला ने केस दर्ज कराया है। आरोप लगाया कि जेठ ने नहाते समय चोरी से उसका वीडियो बना लिया। ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव बनाया। मना करने पर एक लाख रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता ने बताया कि जब दोनों ही बातों पर वो राजी नहीं हुई, तो आरोपी जेठ उसे धमकाने लगा।
ये भी पढ़ें - Gold Price: सोना इतिहास में पहली बार हुआ इतना महंगा, 10 ग्राम की कीमत एक लाख रुपये के पार; जानें कब होगा सस्ता
कपड़े फाड़ दिए
पीड़िता ने बताया कि 17 अप्रैल को जेठ अन्य परिवार के लोगों के साथ कमरे में आ गए। गालीगलौज देने लगे। विरोध पर छेड़छाड़ करते हुए पीट दिया और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। विवाहिता की चीख सुन पति बचाने आया तो उनकी भी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें - दहेज के लालची ससुराल वाले: 10 लाख रुपये के लिए तोड़ दिया रिश्ता, पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाला
पीड़िता ने बताया कि 17 अप्रैल को जेठ अन्य परिवार के लोगों के साथ कमरे में आ गए। गालीगलौज देने लगे। विरोध पर छेड़छाड़ करते हुए पीट दिया और उसके कपड़े तक फाड़ डाले। विवाहिता की चीख सुन पति बचाने आया तो उनकी भी पिटाई कर दी।
ये भी पढ़ें - दहेज के लालची ससुराल वाले: 10 लाख रुपये के लिए तोड़ दिया रिश्ता, पति ने तीन तलाक बोलकर घर से निकाला
दर्ज कराया केस
पीड़िता ने बताया कि जेठ की गंदी करतूत की शिकायत उसने घरवालों से की। घरवाले भी जेठ का ही साथ दे रहे हैं। इसके बाद पीड़िता थाने में पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़िता ने बताया कि जेठ की गंदी करतूत की शिकायत उसने घरवालों से की। घरवाले भी जेठ का ही साथ दे रहे हैं। इसके बाद पीड़िता थाने में पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।