{"_id":"6695f06e9d65b8fd130d5f5b","slug":"world-snake-day-2024-do-not-kill-the-snake-try-to-rescue-it-safely-contact-on-these-numbers-2024-07-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"World Snake Day 2024: सांप को मारें नहीं, सुरक्षित छुड़वाने का करें प्रयास...इन नंबर पर करें संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
World Snake Day 2024: सांप को मारें नहीं, सुरक्षित छुड़वाने का करें प्रयास...इन नंबर पर करें संपर्क
अमर उजाला नेटवर्क, आगरा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Tue, 16 Jul 2024 09:30 AM IST
सार
विश्व सांप दिवस आज मनाया जा रहा है। इस मौके पर वाइल्डलाइफ एसओएस ने अपील की है कि यदि सांप कहीं आपको दिख जाए, तो उसें मारे नहीं बल्कि सुरक्षित छुड़वाने का प्रयास करें।
विज्ञापन
सांप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घटते जंगल और बढ़ती आबादी की वजह से जंगली जीव विशेषकर सरीसृप वर्ग (रेप्टाइल) के आवासों में कमी आ गई है। बरसात के मौसम में सांपों के बिलों में पानी भरने के कारण ये अक्सर भटकते हुए रिहायशी इलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसे में यदि आपको कहीं सांप नजर आए तो उसे मारें नहीं बल्कि वाइल्ड लाइफ एसओएस की रेपिड रिस्पांस टीम से संपर्क करें। यह सांप को उनके प्राकृतिक आवास में छोड़ते हैं। इनका मोबाइल नंबर 9917109666 है।
Trending Videos
हर साल, 16 जुलाई को विश्व सांप दिवस मनाया जाता है। थोड़ी सी जागरुकता से हम अपने साथ-साथ इनकी जान को भी सुरक्षित कर सकते हैं। वाइल्डलाइफ एसओएस के सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने बताया कि आमतौर पर सांप इंसानों से दूर रहते हैं। इंसानों और सांपों के बीच किसी भी नकारात्मक संपर्क को कम करने के लिए वाइल्डलाइफ एसओएस बचाव अभियान चलाता है।
हाल ही में एनजीओ की टीम ने आगरा के लाल किला के शौचालय से 6 फीट लंबे इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया। डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजुराज एमवी ने बताया कि मानसून में सांपों से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है।
हाल ही में एनजीओ की टीम ने आगरा के लाल किला के शौचालय से 6 फीट लंबे इंडियन रैट स्नेक को रेस्क्यू किया। डायरेक्टर कंजरवेशन प्रोजेक्ट्स, बैजुराज एमवी ने बताया कि मानसून में सांपों से सामना होने की संभावना बढ़ जाती है।