सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Aligarh News ›   10 Pradhan honoured in the Amar Ujala Sresth Pradhan

अमर उजाला श्रेष्ठ प्रधान: उत्कृष्ट कार्यों के लिए 10 प्रधानों को किया सम्मानित, सम्मान पाकर खिले चेहरे

अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़ Published by: चमन शर्मा Updated Sat, 24 Jan 2026 10:33 PM IST
विज्ञापन
सार

अलीगढ़ में में अमर उजाला श्रेष्ठ प्रधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंडल के 10 प्रधानों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रेष्ठ प्रधान सम्मान से नवाजा गया। सम्मान पाकर प्रधानों के चेहरे खिल उठे।

10 Pradhan honoured in the Amar Ujala Sresth Pradhan
अमर उजाला श्रेष्ठ प्रधान से सम्मानित प्रधान - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जिस तरह देश में प्रधानमंत्री होते हैं, उसी तरह गांव में प्रधान होते हैं, इसलिए उन्हें बिना भेदभाव के विकास कार्य कराने चाहिए। विकास और समाज में अपना शत प्रतिशत योगदान देने वाले हीं श्रेष्ठ होते हैं। यह बातें 24 जनवरी को अलीगढ़ के मैरिस राेड स्थित होटल मेलरोज इन में अमर उजाला श्रेष्ठ प्रधान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने कही। इस दौरान मंडल के 10 प्रधानों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रेष्ठ प्रधान सम्मान से नवाजा गया है।

Trending Videos


जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि विकास के मामले में शहरों से गांव कम नहीं हैं। ग्राम पंचायतों में सचिवालय बन गए हैं, जहां प्रधान बैठकर स्थानीय लोगों की समस्याओं का निपटारा कर सकते हैं। उन्होंने महिला प्रधानों से कहा कि वह भी घर की दहलीज से निकलकर आगे आएं। कार्यक्रम में अलीगढ़, हाथरस, एटा और कासगंज के श्रेष्ठ 10 प्रधानों को सम्मानित किया। इनके साथ ही मंडल के प्रधानों को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


श्रेष्ठ प्रधान अभियान में भारत की सबसे बड़ी गोल्ड लोन एनबीएफसी मुथूट फाइनेंस टाइटल स्पॉन्सर के रूप में जुड़ी है। इस पहल को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सेवलॉन स्वस्थ इंडिया मिशन हेल्थ पार्टनर के तौर पर और उत्तर प्रदेश सरकार का पंचायती राज विभाग सहयोग के रूप में साथ आए हैं। संचालन अर्चना फौजदार ने किया।

पंचायतीराज व्यवस्था में रीढ़ होता है प्रधान : योगेंद्र

अति विशिष्ट अतिथि सीडीओ योगेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था में ग्राम प्रधान सबसे मजबूत कड़ी है। प्रधान विकास की रीढ़ होते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव नजदीक हैं, ऐसे समय में प्रधानों को चाहिए कि वे क्षेत्र के विकास के लिए प्रशासन से हरसंभव सहयोग लें और गांव की बुनियादी जरूरतों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि प्रधान यदि ठान लें तो गांव के विकास में कोई बाधा नहीं आ सकती। ऐसे आयोजनों से प्रधानों का मनोबल बढ़ता है और समाज में उनका सम्मान भी बढ़ता है। जब श्रेष्ठ प्रधान अपने गांवों में लौटेंगे तो वहां के अन्य जनप्रतिनिधि भी उनसे प्रेरणा लेंगे और बेहतर कार्य करने के लिए आगे आएंगे।
कार्यक्रम के अतिथिश्रेष्ठ प्रधान होने का सम्मान महत्वपूर्ण है : धीरेंद्र
विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार ने कहा कि अमर उजाला ने जो सम्मान प्रधानों को दिया है, उसका अनुसरण अन्य प्रधान करेंगे। सम्मान अन्य प्रधानों के लिए भी प्रेरणा बनेगा। इससे गांवों में विकास कार्यों की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर कृषि, स्वच्छता, पेयजल और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में प्रधानों की भूमिका बेहद अहम है। ऐसे सम्मान कार्यक्रम ग्रामीण विकास को नई दिशा देने का कार्य करते हैं।


ग्राहकों के सपनों को साकार कर रहा मुथूट फाइनेंस
मुथूट फाइनेंस के प्रतिनिधि में चेतन सिंह ने कहा कि देश की अग्रणी गोल्ड लोन कंपनी मुथूट फाइनेंस अपने ग्राहकों के सपनों को पूरा करने में अहम भूमिका निभा रही है। मुथूट फाइनेंस वर्षों से भरोसेमंद और आसान गोल्ड ऋण सेवा प्रदान कर लाखों परिवारों के सपनों को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए तेज, सुरक्षित और सरल ऋण सुविधा उपलब्ध कराती है, ताकि समय पर उनकी आर्थिक आवश्यकताएं पूरी हो सकें। मुथूट फाइनेंस अपनी ईमानदार सेवा, पारदर्शिता और ग्राहक-हितैषी नीतियों के कारण न केवल देश में बल्कि दुनिया भर में एक विश्वसनीय ब्रांड के रूप में जाना जाता है। कंपनी का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाना और उनके सपनों को साकार करने में सहभागी बनना है।

प्रधानों के बोल

  • जिरौली प्रधान मनोज सिंह ने कहा कि प्रधान बनने के बाद पंचायत में नया सचिवालय बनवाया गया है। स्वच्छता के लिए शौचालयों का निर्माण कराया गया। विकास कार्य में लोगों का अभूतपूर्व सहयोग रहा है।
  • सिकंदरपुर माछुआ के प्रधान कल्पना सिंह ने कहा कि गांव के युवाओं के लिए पुस्तकालय और अध्ययन कक्ष तैयार कराया गया है। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण पर जोर दिया गया है। इंटरलॉकिंग सड़कें और नाली निर्माण हुआ है।
  • नहल, अतरौली के प्रधान जगवीर सिंह ने कहा कि पंचायत भवन में पुस्तकालय के साथ डिजिटल सुविधाएं विकसित की गईं। स्वच्छ पेयजल, नियमित सफाई और हरियाली बढ़ाने के लिए व्यापक अभियान चलाया गया।
  • दत्ताचौली बुजुर्ग के प्रधान उदयवीर सिंह ने कहा कि गांव में नया सचिवालय और आरआरसी सेंटर बनवाकर प्रशासनिक सुविधाएं सुदृढ़ की गईं। शौचालय निर्माण से स्वच्छता व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है।
  • भरतपुर की प्रधान नीलम देवी ने कहा कि तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बच्चों के लिए स्पेस लैब और विज्ञान सामग्री उपलब्ध कराई गई। गांव चमक रहा है। गांव में जबर्दस्त विकास कार्य कराए गए हैं।
  • सिल्ला बिसावनपुर कोल की प्रधान भावना शर्मा का कहना है कि मुख्य मार्गों और गलियों में इंटरलॉकिंग और सीसी सड़क निर्माण कराकर आवागमन सुगम किया गया। स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था को मजबूत किया गया।
  • नगला दरबार की प्रधान भूरी देवी ने कहा कि पंचायत में पुस्तकालय, स्वच्छ पेयजल केंद्र और नियमित सफाई व्यवस्था शुरू की गई। युवाओं और विद्यार्थियों के लिए अध्ययन का बेहतर माहौल बनाया गया।
  • सूरजपुर की प्रधान नीलम रानी ने कहा कि सचिवालय, आरआरसी सेंटर और शौचालय निर्माण जैसे कार्यों से पंचायत की बुनियादी सुविधाएं बेहतर हुईं। आने वाले समय में कई नए विकास कार्य शुरू किए जाएंगे।
  • बुढ़ासी की प्रधान हुस्न बानो का कहना है कि गांव में खेलने के लिए मैदान बनाए गए हैं। लाइब्रेरी बनाई गई है, जहां बच्चे पढ़ सकते हैं। रास्तों पर सीसी सड़कें और इंटरलॉकिंग सड़कें बनाई गई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed