{"_id":"6974bdaa11f7a552690b7c25","slug":"hi-tech-control-room-technical-cell-in-aligarh-for-up-board-exams-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP Board: अलीगढ़ में हाईटेक कंट्रोल रूम-टेक्निकल सेल संभालेगी कमान, 136 केंद्रों की होगी ऑनलाइन निगरानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP Board: अलीगढ़ में हाईटेक कंट्रोल रूम-टेक्निकल सेल संभालेगी कमान, 136 केंद्रों की होगी ऑनलाइन निगरानी
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 24 Jan 2026 06:10 PM IST
विज्ञापन
सार
यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अलीगढ़ में एक कंट्रोल रूम और टेक्निकल सेल बनाया गया है। यहां से 136 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जाएगी। केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को टेक्निकल सेल के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा।
यूपी बोर्ड परीक्षा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की आगामी परीक्षाओं को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए अलीगढ़ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी में एक हाईटेक कंट्रोल रूम और टेक्निकल सेल के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
एनआईसी में स्थापित होने वाला यह कंट्रोल रूम जिले के सभी 136 परीक्षा केंद्रों से सीधे ऑनलाइन जुड़ा रहेगा। केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को टेक्निकल सेल के माध्यम से मॉनिटर किया जाएगा। इसके लिए एनआईसी में विशेष कंप्यूटर सिस्टम लगाए जा रहे हैं और कुशल तकनीकी टीम की तैनाती की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले के 136 केंद्रों पर एक लाख से अधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी।
परीक्षाओं में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इससे परीक्षा को सुचारू तरीके से संपन्न कराने में मदद मिलेगी। - डॉ. पूरन सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक
